गूगल के अधिकारी डेव बर्क ने कहा है कि नेक्स्ट गूगल नेक्सस एंड्राइड के L वर्जन के साथ आएगा. कंपनी ने यह भी तहा कि गूगल अपना नेक्सस प्रोजेक्ट नहीं रोकेगा. इस साल के आखिर तक गूगल अपना टैबलेट एंड्राइड के लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड L ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच करेगा.


मीडिया रिपोर्टको नकाराएंड्राइड इंजीनियरिंग और नेक्सस प्रोग्राम के हेड डेव बर्क ने कहा कि मीडिया में ऐसी कुछ अफवाहें चल रही हैं कि हम अपना नेक्सस प्रोजेक्ट छोड़ देंगे. लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. हम अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुटे हुए हैं. लोग सिर्फ कांसेप्ट्स से एक्साइटेड हो जाते हैं और भूल जाते हैं कि हम चीजें क्यों करते हैं. हम अभी भी नेक्सस में इनवेस्ट कर रहे हैं.एंड्राइड सिल्वर की वजह से नेक्सस नहीं रुकेगा


डेव ने एंड्राइड सिल्वर पर कमेंट करने से इंकार कर दिया. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एंड्राइड सिल्वर प्रोजेक्ट सिल्वर की राह में रोड़ा नहीं बनेगा. बर्क ने कहा कि जब भी हम काम कर रहे होते हैं तो हमेशा दो तरह के आउटपुट होते हैं. एक ओर हम गूगल नेक्सस डिवाइस बना रहे हैं तो दूसरी ओर हम ओपेन सोर्स कोड बना रहे हैं. बिना फोन या टैबलेट बनाए आप ओपेन सोर्स कोड नहीं बना सकते. आपको उस सोर्स को डेवेलप करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होता है.HTC के टैब और नेक्सस टैब में कन्फ्यूजन

एक दिलवचस्प बात यह है कि इस मंथ में HTC के बनाए टैबलेट की इमेज और स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए थे. लोगों ने गलती से इसे नेक्सस का नेक्स्ट टैबलेट समझ लिया था. नेक्सस डिवाइसेज हमेशा दूसरों से बेहतर होती हैं क्योंकि इन्हें एंड्रॉइड अपडेट सबसे पहले मिलता है.

Posted By: Shweta Mishra