सेंशुअल गॉर्जियस फन लविंग ये कुछ ऐसे वर्डस हैं जो एक्ट्रेस रेखा की पर्सनैलिटी को डिफाइन करते हैं. 180 के करीब मूवीज में काम कर चुकी रेखा ने अपनी लाइफ और करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं पर उनके चेहरे की स्माइल और उनकी फाइटिंग स्पिरिट हमेशा लोगों को इस्पायर करती रही है.

आज यह ‘एजलेस’ एक्ट्रेस अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है, पर जब भी नजर उनकी खूबसूरती पर पड़ती है तो 59 उनके सामने एक नंबर से ज्यादा कुछ नहीं लगता है. आइए जानते हैं रेखा से जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें...

Full name        Bhanurekha GanesanBorn            10 October 1954 (age 59)Place            Madras, IndiaOccupation        ActressYears active        1966-presentSpouse        Mukesh (1990-1991)  

Rekha: Beyond boundaries
1970 में आई मूवी सावन भादो बॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर रेखा की पहली मूवी थी.
करियर के शुरुआती कुछ सालों में रेखा को उनके लुक्स के लिए काफी क्रिटिसाइज किया गया. लेट 70ह्य में उन्होंने अपनी इमेज पूरी तरह चेंज कर दी और एक ‘सेक्स गॉडेस’ बनकर सामने आईं.
1976 में आई उनकी मूवी दो अनजाने उनकी पहली परफॉर्मेंस ओरियंटेड मूवी थी जिसमें उनके फैन्स ने उनका नया मेकओवर काफी पसंद किया.
1978 में उन्होंने घर मूवी में एक रेप विक्टिम का रोल किया और इस मूवी के लिए उन्हें पहली बार बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड का नॉमिनेशन भी मिला.
1978 में ही आई मुकद्दर का सिकंदर साल की सबसे बड़ी हिट मूवी साबित हुई और इसने रेखा को ए-लिस्ट एक्ट्रेसेज के बीच ला खड़ा कर दिया. पर उन्हें अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड ऋषिकेश मुखर्जी की कॉमेडी मूवी खूबसूरत के लिए मिला.

रेखा को उमराव जान में उनकी परफॉर्मेंस के लिए आज भी याद किया जाता है, उन्होंने इस मूवी के लिए उर्दू भी सीखी थी. इस मूवी को उनके करियर में सबसे इम्पॉर्टेंट माइलस्टोन की तरह देखा जाता है. उन्होंने अपने रोल के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीता था.
How well do you know her?
1. रेखा ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर किस तेलुगु मूवी से अपना करियर शुरू किया था?
1. रंगुला रत्नम
2. भक्त पोताना
3. शकुंतला
2. सभी जानते हैं कि रेखा के फादर पॉपुलर तमिल एक्टर जेमिनी गणेशन थे, पर उनकी मदर, जो खुद भी एक एक्ट्रेस थीं, उनका नाम क्या था?
1. सुकन्या
2. संध्या रानी
3. पुष्पावल्ली
3. वह पहली मूवी कौन सी थी जिसमें रेखा और अमिताभ बच्चन ने साथ काम किया था?
1. नमक हराम
2. दो अनजाने
3. सुहाग
4. रेखा ने मुकद्दर का सिकंदर मूवी में कोठेवाली का रोल प्ले किया था, उनका स्क्रीन नेम क्या था?
1. महजबीं
2. जोहरा
3. जामिया
5. रेखा-शेखर सुमन की कॉन्ट्रोवर्शियल मूवी उत्सव के डायरेक्टर कौन थे?
1. शशी कपूर
2. गिरीश कर्नाड
3. अमजद खान

6. रेखा की सबसे पॉपुलर मूवी उमराव जान किस नॉवेल पर बेस्ड थी?
1. उमराव जान
2. उमराव की कहानी
3. उमराव जान अदा
7. उस मूवी का नाम बताएं जिसमें रेखा ने डबल रोल प्ले किया था.
1. काली घटा
2. सावन की घटा
3. गीतांजली
8. रेखा ने एक कॉन्ट्रोवर्शियल मूवी में काम किया था जहां उन्होंने एक मैरिड वुमन का रोल प्ले किया था जिसे प्रॉस्टिट्यूशन में धकेल दिया जाता है, मूवी का नाम क्या था?
1. किला
2. आस्था
3. सौतन की बेटी
Answers
1. (1), 2. (3), 3. (2), 4.( 2), 5. (2), 6. (3), 7. (1), 8. (2)

Posted By: Kushal Mishra