Happy Hug Day 2020 : वैलेंटाइन वीक में हग डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को जब हग करने जाएं यानि उसे गले लगाएं तो खाली हाथ कभी न जाएं। हग के साथ एक गिफ्ट ले कर जाएंगे तो बाॅन्डिंग और भी स्ट्राॅन्ग हो जाएगी। इस दिन अपनी फीलिंग्स को शेयर करने के साथ- साथ गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट करें यहां जानें।

Happy Hug Day 2020 Wishes: इन मैसेज व तस्वीरों को पार्टनर संग शेयर कर ऐसे मनाएं हग डे

कानपुर। Happy Hug Day 2020 Gift Ideas: वैलेंटाइन वीक में हग डे पर आप अपने पार्टनर से फीलिंग्स शेयर करने के लिए उन्हें हग तो करेंगे ही। इस दिन को उनके लिए और भी खास बनाने के लिए हग डे पर गर्लफ्रेंड को कुछ खास गिफ्ट करें। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें क्या गिफ्ट करें तो यहां देखें ऐसे कुछ बेहतरीन तोहफे जिससे गर्लफ्रेंड खुश हो जाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं 10 खास तोहफों के बारे में जिसे आप अपनी गर्लफ्रेंड से शेयर कर सकते हैं।

1. हग डे पर आप अपने पार्टनर को अगर गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे अच्छा गिफ्ट एक शो पीस हो सकता है जो आपके प्यार को उन तक पहुंचाए। शो पीस में कपल का स्टैच्यू भी हो सकता है और ये फीमेल पार्टनर्स को खूब पसंद भी आएगा।

2. इसके अलावा आप अपने पार्टनर को हग करते हुए दो टेडी बेयर भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये गिफ्ट आपकी गर्लफ्रेंड को अपने रिलेशनशिप के बारे मेंं याद दिलाता रहेगा।

Happy Hug Day 2020 Shayari in Hindi: हग डे पर ये शायरी सुनाकर उन्‍हें लगाएं गले, तो प्‍यार रहेगा सदाबहार

3. एक अच्छा सा फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें कपल्स की कोई तस्वीर एक साथ लगाई जा सके। मल्टिपल फोटो फ्रेम भी गिफ्ट किए जा सकते हैं। इसमें अपनी कई सारे अलग- अलग तस्वीर लगा कर कपल अपने रूम में रख सकता है।

4. अपने दिल की फीलिंग बताने का एक यूनीक तरीका है। बिन कहे आपकी बात उन तक पहुंचाने का ये तरीका लाजवाब है। अपने दिल का हाल आप एक पेपर पर लिखें और उसे रेड कलर के रिबन से टाई करके एक ब्लैंक ग्लास बोटल में डाल दें। इसके साथ आप बोटल में रोज भी रख सकते हैं।

5. कोई हैंडमेड चीज गिफ्ट कर सकते हैं। हैंडमेड बालियां, पेंडेंट, बैंगल्स या फिर कपड़े। कुछ भी उनकी पसंद के अनुसार इनमें से गिफ्ट कर सकते हैं।

6. कस्टमाइज टीशर्ट, कप या कुशन जैसा भी कुछ दे सकते हैं। इसमें अपनी व अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर भी छपवा सकते हैं। आज कल ये गिफ्ट काफी ट्रेंड में है।

7. आप उन्हें कोई अच्छी सी ड्रेस भी गिफ्ट कर सकते हैं और उन्हें वो ड्रेस हग डे में डिनर या लंच में कैरी करने को कह सकते हैं।

Happy Hug Day 2020, Kab Hai Hug Day: वैलेंटाइन डे से पहले क्‍यों मनाते हैं हग डे, जानिए जरा

8. अगर आपकी गर्लफ्रेंड या वाइफ को ज्वैलरी का शौक है तो उन्हें आप पर्ल सेट भी तोहफे में दे सकते हैं।

9. अगर आपको कुछ अलग गिफ्ट करना है पर आपको कुछ समझ भी नहीं आ रहा कि क्या दें। ऐसे में बेस्ट रहेगा कि आप रोज बुके के साथ एक रिंग तोहफे में दें।

10. आप छोटे- छोटे टेडी बेयर से भरी एक खूबसूरत सी हैंडमेड डलिया भी दे सकते हैं। ये तो किसी भी लड़की को आसानी से पसंद आ जाता है।

Happy Hug Day 2020 Wishes: इन मैसेज व तस्वीरों को पार्टनर संग शेयर कर ऐसे मनाएं हग डे

Posted By: Vandana Sharma