चैंपियंस ट्रॉफी में इन दिनों इंडियन हॉकी का परफार्मेंस काफी बेहतरीन चल रहा है. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुये इंडिया ने टूर्नामेंट के क्‍वार्टर फाइनल में बेल्जियम को 4-2 से पटखनी दी.

पिछड़ने के बाद शानदार वापसी
दरअसल इस मैच के दौरान भारत शुरुआत में दो गोल से पीछे था, जब बेल्जियम के लिये फेलिक्स डेनायेर (12वां मिनट) और सेबेस्टियन डोकियेर (18वां मिनट) ने गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. हालांकि इसके बाद वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें नंबर पर स्थित इंडियन टीम ने 18वें मिनट में ही शानदार वापसी की. इंडिया की तरफ से रूपिंदर पाल सिंह ने 18वें और एसके.उथप्पा ने 27वें मिनट में गोल दागा. जबकि काशदीप सिंह (41वां मिनट) और धरमवीर सिंह (49वां मिनट) ने गोल करके भारत को शानदार जीत दिलाई. फिलहाल इस जीत के बाद अब भारत का सामना सेमीफाइनल में पाकिस्तान से होगा.
रियो ओलंपिक की तैयारी
क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम को हराने के बाद भारतीय हॉकी के हाई परफार्मेंस डायरेक्टर रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा कि टीम को रियो ओलंपिक 2016 की तैयारी के लिये ऐसे कठिन मुकाबले और खेलने होंगे. उन्होंने कहा कि, 'हमने इस साल बड़ी टीमों को हराया है, लेकिन इस जीत से हमारा कांफिडेंस और बढ़ेगा. ओलंपिक में 20 महीने बचे हैं, अब ऐसे में कठिन मैचों की जरूरत है. हालांकि इस मैच में वापसी करने पर ओल्टमेंस ने कहा कि, इससे प्लेयर्स की मानसिक दृढ़ता का पता चलता है. वे धीरे-धीरे इंटरनेशनल हॉकी समझ रहे हैं. उन्हें पता चल रहा है कि रणनीति पर अमल कैसे किया जाता है और लगातार अच्छा परफार्मेंस कैसे करते हैं.'

Hindi News from Sports News Desk

  

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari