ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के अंतिम पड़ाव में नरेंद्र मोदी आस्‍ट्रेलियन पीएम टॉनी एबेट के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शरीक हुए. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इच्‍छा जताई कि वह चाहते हैं कि वर्ल्‍डकप का फाइनल भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच खेला जाए. इस मौके पर कपिल देव से लेकर ब्रेट ली जैसे दिग्‍गज खिलाड़ी मौजूद थे.


इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच हो फाइनलपीएम मोदी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित विदाई समारोह में क्रिकेट से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया. मोदी ने कहा कि भारत ने इस मैदान पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैदान पर साल 1985 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके साथ ही सुनील गावस्कर और कपिल देव इस मैदान पर मौजूद हैं. इसके साथ ही वीवीएस लक्ष्मन भी यहां मौजूद हैं जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि इससे पहले उन्होंने गुजरात क्रिकेट एसोशिएशन को ही मैनेज किया है. मेलबर्न स्टेडियम में हो वर्ल्डकप फाइनल
पीएम मोदी ने कहा कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड उचित स्थान होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि वह आशा करते हैं कि इस वर्ल्डकप का फाइनल मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाए. इसके बाद मोदी ने कहा कि ऐसा कोई मुद्दा नही है जो भारतीयों और आस्ट्रेलियन नागरिकों को इस खेल के बारे में बात करने से रोक सके. इसके साथ ही पीएम मोदी ने वर्ल्डकप 2015 की ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई. इस मौके पर सुनील गावस्कर, कपिल देव, एलेन बॉर्डर, डीन जॉस और वीवीएस लक्ष्मन आदि मौजूद थे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra