मोदी सरकार में एचआरडी मिनिस्‍ट्री संभाल रही पूर्व टीवी एक्‍ट्रेस स्‍मृति ईरानी को हाल ही में बॉलिवुड डायरेक्‍टर उमेश शुक्‍ला की तरफ से उनकी नई फिल्‍म में काम करने का ऑफर मिला था. लेकिन एचआरडी मिनिस्‍टर ने इस ऑफर को व्‍यस्‍त होने की वजह से नकार दिया है.


स्मृति ईरानी नहीं करेंगी फिल्म में काममोदी सरकार में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने बॉलिवुड डायरेक्टर की नई फिल्म 'ऑल इज वेल' में काम करने से इंकार कर दिया है. इस फिल्म में ईरानी को बॉलिवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऋषि कपूर की मां का रोल निभाना था. गौरतलब है कि मंत्री बनने के कारण स्मृति ईरानी एक्टिंग करने के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं. हालांकि ईरानी सरकार में आने से पहले भी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में कम नजर आ रहीं थीं. ईरानी की ना से लटकी फिल्म
बॉलिवुड डायरेक्टर उमेश शुक्ला को स्मृति ईरानी के इंकार से नुकसान उठाना पड़ा है. गौरतलब है कि इस वजह से फिल्म की शूटिंग लटक गई है. अब इस फिल्म के डायरेक्टर स्मृति ईरानी की जगह सुप्रिया पाठक को कास्ट करने पर विचार कर रहा है. हालांकि इस बारे में अभी तक इस बारे में कोई डिसिजन लिया गया है. स्मृति ईरानी के किरदार के लिए पहले तनवी आजमी को लिए जाने की बात चल रही थी. लेकिन आजमी फिलहाल बाजीराव-मस्तानी की शूटिंग कर रही हैं. ऐसे में सुप्रिया पाठक के नाम पर आखिरी सहमति बन सकती है.

Hindi News from Entertainment News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra