ऑक्‍टा कोर प्रोसेसर से लैस HTC Desire 616 फोन को कंपनी ने आखिरकार मार्केट में उतार दिया. फिलहाल यह फोन सिर्फ सिंगापुर में ही उपलब्‍ध हो पायेगा. इंडियन मार्केट में आने की संभावना हो सकती है. खबरों के मुताबिक इसकी कीमत 15000 रुपये हो सकती है.


ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैसDesire 616 फोन में 5 इंच का डिस्प्ले  होगा. इसके साथ ही HTC के इस स्मार्टफोन में किटकैट ओएस है. अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो इस फोन का 1.7 GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर कई एप्लीकेशन को एक साथ एसेस करने में काफी सुविधाजनक है. इस स्मार्ट फोन में 1 जीबी की रैम भी लगी हुई है. 4 जीबी की स्टोरेज क्षमता इस फोन में पहले से ही मौजूद है. इसके साथ ही इसमें 32जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड भी लग सकता है. Desire 616 में 8 एमपी का रियर कैमरा लगा हुआ है और 2 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी आपको इसमे मिलेगा. यह फोन ड्यूल सिम से लैस है जो इसे इंडियन मार्केट में फिट करने के लिये काफी है. स्पेसिफिकेशन-डिस्प्ले- 5-inch, 720 HDओएस- Andriod 4.4 KitKatप्रोसेसर- 1.7 GHz octa core
मेमोरी- 1GB RAM, 4GB storsge( exp.32GB)कैमरा- 8MP rear, 2MP frontबैटरी- 2000 mAhकीमत- 15000 लगभग

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari