दिल्‍ली में अभी भी मौसम का मिजाज गर्म बना हुआ है. दिल्‍ली में आज दिन की शुरूआत उमस के साथ हुई. हालांकि दिन में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है.


कुछ जगह बारिश की संभावना मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. विभाग के एक अधिकारी ने कहा, सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में 0.4 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. जबकि आद्रता का स्तर 64 फीसदी था. पूरे दिन आंशिक तौर पर बादल छाये रह सकते हैं तथा शहर के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.बढ़त उमस ने किया परेशान
दिन में लगातार बढ़ती उमस से लोग काफी परेशान हुये. सभी लोग अब इस गर्मी से निजात पाने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी 2 दिन पहले हुई बारिश से मौसम काफी कुछ सुहाना हो गया था. लेकिन इस बढ़ती गर्मी को दूर करने के लिए बारिश का लगातार होना जरूरी है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh