इमरान हाशमी एक साफगो इसान हैं और अपनी रेंज भी पहचानते हैं यही वजह है कि उनको लगता है कि वो एक अलग जॉनर की फिल्मों के लिए ही ठीक हैं और राजश्री बैनर की सोशल और फैमिली ड्रामा फिल्मों के लिए सूट नहीं करते.


इमरान हाशमी ने थ्रिलर की अलग स्टाइल की फिल्मों में अपनी आइडेंटिटी बना ली है और इसलिए वह खुद को सोशल और फेमिली ड्रामा वाली फिल्मों के लिए फिट नहीं पाते. इमरान ने अपने एक डिकेट से लंबे फिल्मी करियर में अंकल महेश और मुकेश भट्ट के साथ ही एकता कपूर, रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम किया है. पर ये पूछने पर कि क्या वो सूरज बड़जात्या जैसे डायरेक्टर की फिल्म करेंगे के जवाब में उन्होंने साफ कहा कि  नहीं. इमरान ने ये माना कि सूरज यानि राजश्री बैनर बेहतरीन फिल्में बनाते हैं, लेकिन वे खुद को ही सूरज बड़जात्या की फिल्मों में फिट नहीं नहीं पाते.


वैसे इमरान के करियर से एक और इंट्रस्टिंग फैक्ट जुड़ा है कि उन्होंने ज्यादातर न्यूमकमर्स के साथ ही फिल्में की हैं. इस बारे में इमरान का कहना है कि हां वो न्यू टैलेंट के साथ काम करके उन्हें बॉलिवुड में एंटर करने में हेल्प करते हैं.

अपनी आने वाली फिल्म 'राजा नटवरलाल' के रिलीज होने का वेट कर रहे इमरान  हाशमी अपने करियर बारे में पूरी तरह प्रेक्टिकल अप्रोच रखते हैं. उनका कहना है कि वो किसी की भी खातिर फ्री में फिल्म नहीं करते. बेशक वो क्लियर कहते हैं कि वह सिर्फ पैसे के लिए कोई फिल्म नहीं करते. इमरान का मानना है कि चीजें करने के पीछे हमेशा पैसा होता है. वे मुफ्त में फिल्म नहीं करेंगे. वे मानते हैं कि मनी इंर्पोटेंट है, लेकिन केवल पैसा ही अकेला रीजन नहीं है. इमरान को लगता है कि अगर आप पैसे के लिए फिल्म करते हैं, तो यह कभी काम नहीं करती, क्योंकि यहां ऐसी फिल्में हैं जिनमें उन्हें डबल अर्निंग हुई पर वो फिल्में उन्होंने नहीं कीं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth