दुनिया भर के क्रिकेट जगत की तरह इयान चैपल भी बाउंसर से फिलिप ह्यूज की मौत से सदमे में हैं. आस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान का मानना है कि उनके देश के तेज गेंदबाजों को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में शॉर्ट पिच गेंदों का इस्तेमाल करने में दिक्कत होगी. चैपल ने 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' में लिखा 'बुरी यादें ताजा होने के बीच यह स्वाभाविक है कि किसी भी गेंदबाज को शॉर्ट पिच गेंद के इस्‍तेमाल में प्रॉब्‍लम जरूर होगी लेकिन साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि ख‍िलाड़‍ियों को अपना काम करना होगा.

बॉल फेकने में हिचकेंगे गेंदबाज

पूरे क्रिकेट जगत की तरह फिलिप ह्यूज की मृत्यु से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान इयन चैपल को भी झटका लगा है. चैपल का मानना है कि इसका सीधा असर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी पड़ेगा जब वे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरेंगे. चैपल के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज अब भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ बाउंसर फेंकने से हिचकेंगे. चैपल ने कहा, 'ऐसे हादसे के बाद ये जाहिर है कि गेंदबाज शॉर्ट पिच गेंद फेंकने से पहले हिचकेगा क्योंकि उसके जहन से ह्यूज का हादसा अभी तक गया नहीं होगा. ये चीज भारतीय गेंदबाजी अटैक से कहीं ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक पर असर डालेगी.

 

बांउसर ऑस्ट्रेलिया पेश अटैक का हथियार
चैपल ने यह भी कहा कि बाउंसर हमेशा से ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक का मुख्य हथियार रहा है लेकिन अब कोई भी गेंदबाज किसी बल्लेबाज को किसी भी प्रकार से चोट पहुंचाने से बचेगा. ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर करेगा. हालांकि गाबा मैदान पर गेंदें अब उसी आक्रमकता से नहीं फेंकी जाएंगी लेकिन बाउंसर थमेगी नहीं. बस संदेह यही है कि अब शायद ही खिलाड़ी उस अंदाज में बाउंसर फेंक पाएं जैसा पहले किया करते थे.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh