फेमस टेक्नॉलॉजी और ऑपरेशंस कंपनी आईबीएम के इंजीनियर्स ने एक ऐसी चिप बनाई है जो ह्यूमन ब्रेन से इंस्पायर्ड है. आपको यह जानकर फक्र भी होगा कि इस प्रोजेक्ट के पीछे एक इंडियन का हाथ है. उनका नाम है धर्मेंद्र एस मोधा. धर्मेंद्र आईबीएम में लीड रिसर्चर हैं. वे आर्टिफीशीयल इंटेलिजेंस एंड माइंड स्टिम्युलेशन के फील्ड में एक जाना-माना नाम हैं. धर्मेंद्र ने आईआईटी मुबंई से कंम्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.


ह्यूमन ब्रेन की तरह ऑपरेट करेगी चिपआईबीएम ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि हमने एक ऐसी चिप प्रोड्यूस की है जो ह्यूमन ब्रेन से इंस्पायर्ड है. यह उसी तरीके से ऑपरेट होता है जैसे की इंसान की दिमाग. आईबीएम ने कहा कि यह चिप पहले बनाई गई ट्रेडीशनल चिपों से अलग है. यह चिप किसी वीडियो डेटा में इमेज को ज्यादा अच्छी तरह से रिकॉग्नाइज कर सकती है. खास बात यह है कि यह कम एनर्जी भी कंज्यूम करती है. आईबीएम के इँजीनियर्स के मुताबिक अगर इस चिप की डिजाइन को एक प्रोडक्ट में बदला जा सका तो यह प्रोसेसर इंडस्ट्री के लिए मददगार होगा. प्रोसेसर इंडस्ट्री ऐसे नए तरीकों की खोज में जो कंम्यूटर पर फास्ट रन कर सकें.छह साल में तैयार हुई चिप
इस प्रोजेक्ट पर काम साल 2008 में ही शुरू हो गया था. इसके लिए आईबीएम को 53 मिलियन डॉलर का फंड दिया गया था. यह चिप रिसर्चर्स के लिए भी मददगार साबित होगी. ह्यूमन ब्रेन से इंस्पायर्ड चिपों पर फिल्में भी बन चुकी है. इंडिया में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर एक ऐसी ही फिल्म 'रोबोट' आई थी. ये मुद्दे बहस का विषय भी हैं क्योंकि इनका मिसयूज भी किया जा सकता है. हालांकि टेक्लॉजी को उस लेवल पर पहुंचने में टाइम लगेगा.Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra