आम चुनावों के नौवें और आख़िरी चरण में कई दिग्गजों के राजनीति भाग्य का फ़ैसला होना है. आइए एक नज़र डालते हैं इस चरण में अपनी क़िस्मत आजमा रहे 10 उम्मीदवारों पर.


1. नरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं. पूर्वांचल में पार्टी का प्रभाव बढ़ाने के लिए पार्टी ने उन्हें यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. मोदी इसके अलावा गुजरात की वडोदरा सीट से भी लड़ रहे हैं जहाँ मतदान हो चुका है.2. अरविंद केजरीवालदिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल वाराणसी में मोदी को टक्कर दे रहे हैं. केजरीवाल ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को विधानसभा चुनावों में शिकस्त दी थी और वह मोदी के ख़िलाफ़ भी जीत का दावा कर रहे है. इस सीट से कांग्रेस ने अजय राय को मैदान में उतारा है.3. मुलायम सिंह यादव
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश की आज़मगढ़ सीट से चुनाव मैदान में हैं. मुलायम इसके अलावा मैनपुरी से भी अपनी क़िस्मत आज़मा रहे हैं. आजमगढ़ में मुलायम का मुक़ाबला अपने पुराने राजनीतिक साथी रमाकांत यादव से है. रमाकांत यादव यहाँ से भाजपा के मौजूदा सांसद हैं.4. रघुवंश प्रसाद सिंह


राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह बिहार की वैशाली सीट से चुनाव मैदान में हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सबसे क़रीबी नेताओं में से एक रघुवंश प्रसाद पिछला बार 22,000 से अधिक मतों से जीते थे. वह लगातार पांच बार से वैशाली से सांसद हैं.5. जगदंबिका पालजगदंबिका पाल डुमरियागंज से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. जगदंबिका पाल हाल में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे लेकिन इस बार उन्हें बसपा के मोहम्मद मुक़ीम से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है.6. प्रकाश झानिर्माता निर्देशक प्रकाश झा पश्चिमी चंपारण सीट पर जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके ख़िलाफ़ राजद के रघुनाथ झा मैदान में हैं. भाजपा ने यहां संजय जायसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है.7. योगी आदित्यनाथभाजपा के तेज़तर्रार नेता योगी आदित्यनाथ एक बार फिर गोरखपुर सीट से अपनी क़िस्मत आजमा रहे हैं. गोरखपुर में उनका मुक़ाबला समाजवादी पार्टी की विधायक राजमती देवी, बसपा के प्रत्याशी रामभुआल निषाद, कांग्रेस के अष्टभुजा तिवारी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राधेमोहन मिश्र से है.8. कलराज मिश्रभाजपा नेता कलराज मिश्र देवरिया से चुनाव मैदान में हैं. कलराज मिश्र फ़िलहाल लखनऊ से विधायक हैं. उनके ख़िलाफ़ बसपा ने नियाज़ अहमद ख़ान, सपा ने बालेश्वर यादव और कांग्रेस ने एस के कुशवाहा को मैदान में उतारा है.9. रवि किशन

भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से चुनाव मैदान में हैं. उनके ख़िलाफ बाहुबली धनंजय सिंह मुक़ाबले में है. धनंजय पिछली बार बसपा के टिकट पर जीते थे लेकिन बार वह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.10. हेना शहाबबिहार के सीवान से चार बार के सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी और राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी हेना शहाब चुनाव मैदान में हैं. उनके ख़िलाफ़ भाजपा के ओमप्रकाश यादव, जदयू के मनोज कुमार सिंह और सीपीआई (माले) के अमर नाथ यादव चुनाव लड़ रहे हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh