Ravichandran Ashwin a claimed five-wicket haul on debut to help India bundle out West Indies for 180 in their second innings on the third day of the first Test at Feroz Shah Kotla stadium in New Delhi.


वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 57 ओवर में 180 रन पर ऑलआउट हो गई है. जीत के लिए भारत को 276 रन का लक्ष्य मिला है. आर अश्विन ने 47 रन देकर छह विकेट लिए हैं. उमेश यादव को दो विकेट लिए. प्रज्ञान ओझा और ईशांत शर्मा को एक-एक विकेट मिला है.भारत ने पहली पारी में 209 रन और वहीं वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 304 रन बनाए थे. सुबह दूसरे छोर से गेंद संभालने वाले ओझा की जगह आक्रमण पर लगाए गए अश्विन ने दिन के अपने छठे ओवर में ही पूरे वेस्टइंडीज को थर्रा कर रख दिया. उन्होंने बायें हाथ के बल्लेबाज के सामने राउंड द विकेट गेंदबाजी करने की रणनीति अपनाई और उनकी हवा में लूप लेकर हल्की उछाल लेती गेंद ब्रावो को पगबाधा आउट कर गई.
अश्विन की इसी ओवर में बेहतरीन नियंत्रण से की गई कैरम बॉल हल्की फ्लाइट लेकर सैमुअल्स का ऑफ स्टंप उखाड़ गई. सैमुअल्स ने इस गेंद पर सकुचाते हुए बल्ला हटाने की कोशिश जो आखिर में उनके लिए घातक साबित हुई. इससे कैरेबियाई टीम का स्कोर छह विकेट पर 63 रन हो गया. चंद्रपाल ने विश्वसनीय तरीके से शुरुआत की. उन्होंने पहली पारी की तरह शुरू से ही अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने की रणनीति अपनाई और उमेश पर दो चौके जड़कर अपने इरादे जतलाये लेकिन अश्विन के अगले ओवर में दो विकेट गिरने से उन्हें रक्षात्मक होना पड़ा.चंद्रपाल के साथ कार्लटन बॉ ने मिलकर अगले आठ ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया. धोनी ने तब इशांत की जगह उमेश को गेंद थमायी और पहला विकेट लेने से उत्साहित विदर्भ के इस तेज गेंदबाज ने अपने दूसरे स्पैल के दूसरे ओवर में ही बॉ को विकेट के पीछे कैच देने के लिए मजबूर कर दिया.

Posted By: Kushal Mishra