आपने भारत का दूसरा नाम हिंदुस्‍तान तो सुना होगा लेकिन कौन जानता था कि इस नाम को लेकर हमारे राजनेता राजीनीति रोटियां सेंकने लगेंगे. जी हां कुछ राजनेताओं का कहना है कि हिंदुस्‍तान में रहने वाला हर व्‍यक्ति सिर्फ हिंदू ही कहलायेगा.


हर भारतीय हिंदूअब गोवा के उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत तो पहले से ही हिंदू राष्ट्र है और हिंदुस्तान के सभी भारतीय नागरिक हिंदू हैं. गौरतलब है कि एक दिन पहले राज्य के सहकारिता मंत्री दीपक धवलीकर ने भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को हिंदू राष्ट्र बना सकते हैं. इस बयान के विरोध में शुक्रवार को विपक्षी कांग्रेस ने विधानसभा से वाकआउट किया. मंत्रिमंडल में अपने सहयोगी धवलीकर के बयान का बचाव करते हुए पत्रकारों से डिसूजा ने कहा,'यह हमेशा से हिंदू राष्ट्र रहा है और हमेशा हिंदू राष्ट्र बना रहेगा. आपको एक हिंदू राष्ट्र बनाने की जरूरत नहीं है.मैं 'ईसाई हिंदू' हूं
गोवा में भाजपा के सबसे वरिष्ठ अल्पसंख्यक सदस्यों में से एक डिसूजा का कहना है,'वह खुद को 'ईसाई हिंदू' मानते हैं. उन्होंने कहा, 'भारत एक हिंदू राष्ट्र है. यह हिंदुस्तान है. मेरे समेत हिंदुस्तान के सभी भारतीय नागरिक हिंदू हैं. एक दिन पहले गुरुवार को राज्य विधानसभा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान धवलीकर ने कहा था, 'अगर हम सभी इसका समर्थन करते हैं तो मुझे विश्वास है कि मोदी के नेतृत्व में भारत हिंदू राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा. हालांकि इस बयान को लेकर शुक्रवार को विपक्षी कांग्रेस के साथ निर्दलीय विधायक ने सदन से वाकआउट किया. इसके पहले विपक्ष के नेता प्रतापसिंह राणे ने धवलीकर के बयान पर स्पष्टीकरण मांगा लेकिन स्पीकर ने प्रश्नकाल के बाद यह मसला उठाने को कहा. इस पर विपक्षी विधायक सदन से बाहर चले गए.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari