भारत-आस्‍ट्रेलिया के बीच पहले टेस्‍ट मैच में विराट कोहली के शानदार शतक के बावजूद भारत यह मैच 48 रनों से हार गया. मैच के आखिरी दिन लक्ष्‍य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 315 रन पर ऑलआउट हो गई.


कोहली के शतक के बाद भी हारा भारतभारत और पाकिस्तान के बीच पहले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच में भारत 48 रनों से हार गया है. इस मैच में जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. गौरतलब है कि विराट कोहली और मुरली विजय विजय की शानदार साझेदारी के वक्त मैच भारत के खाते में जाता दिख रहा था. लेकिन लियोन की बॉल पर मुरली विजय के आउट होते ही टीम हार की ओर बढ़ना शुरू हो गई. इसके बाद खेलने आए आजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले की पवेलियन की ओर रवाना हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा और कर्ण शर्मा खेलने उतरे लेकिन कोई खास करिश्मा नही दिखा पाए. ताश के पत्तों की तरह ढही टीम इंडिया
इस मैच में मुरली विजय के आउट होते ही जैसे विकटों की बहार लग गई. इस मैच में नाथन लियोन का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. लियोन ने मैच की दूसरी पारी में 7 विकेट और पहली पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. उल्लेखनीय है कि नाथन लियोन के आक्रमण के आगे भारतीय बल्लेबाज कोई कारनामा नही कर सके.  जानें इस मैच में बने रिकॉर्ड्स


भारत-आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कुछ खास रिकॉर्ड्स बने हैं. इन रिकॉर्डों में डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड काफी अहम है. दरअसल वॉर्नर ने एक साल में दो बार किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले क्लाइडे वालकाट (1955), सुनील गावस्कर (1978), अरविंद डिसिल्वा (1997) और रिकी पोंटिंग (2006) भी यह रिकॉर्ड बना चुके हैं. इसके साथ ही घातक बल्लेबाज नाथन लियोन इंडिया के खिलाफ आस्ट्रेलिया में खेलते टेस्ट मैच की पहली ईनिंग में पांच विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं. इसके अलावा नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में छठी बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra