गुरुवार को भारत के 280 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही.


मेज़बान टीम का पहला विकेट पीटरसन की शक़्ल में गिरा. उन्हें ईशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू बोल्ड किया.पीटरसन ने 21 रन बनाए और पहले विकेट के नुक़सान पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर महज 37 रन था.इसके बाद अमला और कैलिस ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन एक बार फिर ईशांत शर्मा ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया और अमला को क्लीन बोल्ड कर दिया. अमला 36 रन ही बना सके.इस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 130 रन था और ईशांत शर्मा ओवर कर रहे थे. अगली ही गेंद में ईशांत शर्मा ने कैलिस का भी विकेट चटका दिया जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.कैलिस के बाद स्मिथ ज़हीर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. उन्होंने 68 रन बनाए.


इससे पहले, गुरुवार को दूसरे दिन पांच विकेट से आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ़ 25 रनों के भीतर पाँच विकेट गँवा दिए और इस तरह दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध पहले टेस्ट में भारत की पहली पारी 280 रनों पर सिमट गई.वर्नान फ़िलैंडर और मॉर्नी मॉर्केल ने अंतिम पाँच विकेट जल्दी ही निबटा दिए. फ़िलैंडर ने इनमें से तीन और मॉर्केल ने दो खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई.

पहले दिन के स्कोर 255 रनों पर पाँच विकेट से आगे की पारी अजिंक्य रहाणे और महेंद्र सिंह धोनी ने शुरू की. सबसे पहले धोनी मॉर्केल की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए.धोनी ने निजी स्कोर में सिर्फ़ दो ही रन और जोड़े. वह 19 रन बनाकर आउट हुए.इसके बाद रहाणे भी ज़्यादा देर विकेट पर नहीं रुके और 264 के स्कोर पर उनका भी विकेट गिर गया. उन्हें फ़िलैंडर ने विकेट के पीछे लपकवाया. रहाणे ने पहले दिन के अपने स्कोर में चार रन और जोड़े. इस तरह वह 47 के निजी स्कोर पर आउट हुए.264 पर ही तीसरा विकेट भी गिर गया. ज़हीर ख़ान बिना खाता खोले हुए फ़िलैंडर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए.ज़हीर के बाद इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी भी खाता नहीं खोल पाए. इशांत को फ़िलैंडर ने बोल्ड किया तो शमी को मॉर्केल ने.इमरान ताहिर की गेंद को मिड विकेट की ओर भेजकर विराट कोहली ने एक रन के लिए पुजारा को बुलाया लेकिन बाद में उन्हें वापस भेज दिया. पर तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी और गेंद स्टंप उखाड़ चुकी था.

आक्रामक खेल दिखाते हुए विराट कोहली ने 76 गेंदों में ही अपने पचास रन पूरे कर लिए थे.इससे पहले कोहली की सबसे अच्छी टेस्ट पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ थी जिसमें उन्होंने 116 रन बनाए थे.भारत के सलामी बल्लेबाज़ दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ों के आगे लड़खड़ाते हुए दिखे. शिखर धवन 13 रन बनाकर आउट हो गए जबकि मुरली विजय महज़ छह रनों पर अपना विकेट गँवा बैठे.

Posted By: Subhesh Sharma