भारतीय वायुसेना का हरक्युलिस सी-130जे परिवहन विमान मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर के ग्वालियर के पास शुक्रवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ जयपुर में रक्षा प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि इस दुर्घटना में चार अधिकारियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई है.वायुसेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. हादसा ग्वालियर के वायुसेना हवाई अड्डे से 72 किलोमीटर पश्चिम में चंबल के इलाक़े महाराजपुर में हुआ.अमरीका में बना वायु सेना का हरक्युलिस सी-130 जे विमान जब दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो वह दैनिक प्रशिक्षण उड़ान पर था और उसने सुबह दस बजे आगरा से उड़ान भरी थी.भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि विमान में दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है.अधिकारी ने बताया कि हादसा ग्वालियर एयरबेस से क़रीब 115 किलोमीटर दूर हुआ.परिवहन विमान
भारतीय  वायुसेना के इस विमान का उपयोग सामान ढोने के लिए किया जाता है. भोपाल के स्थानीय संवाददाता एस नियाज़ी के मुताबिक़ प्रदेश के श्योपुर ज़िला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में ये विमान गिरा है.इसके क़रीब ही राजस्थान का करौली ज़िला भी पड़ता है. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक़ सुबह के समय ग्रामीणों ने एक बड़ा विमान गिरते देखा जिसमें आग लग गई.


ग्रामीणों का दावा है कि ये इतना बड़ा था कि इसमें कम से कम सौ लोग बैठ सकते हैं. बाद में इसके परिवहन विमान होने की सूचना मिली है.ज़िले के कलेक्टर और एसपी घटनास्थल की तरफ रवाना हो चुके हैं.

Posted By: Subhesh Sharma