Indian Army Day: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 73 वें सेना दिवस के अवसर पर सेना के अधिकारियों पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं।

नई दिल्ली (एएनआई)। Indian Army Day: देश में आज 73वां भारतीय सेना दिवस मनाया जा रहा है। इस विशेष दिन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन बहादुरों को याद किया जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया और कहा कि देश हमेशा सैनिकों और उनके परिवारों के साथ रहेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, 'सेना दिवस पर, भारतीय सेना के बहादुर पुरुषों और महिलाओं को बधाई। हम उन बहादुरों को याद करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। भारत साहसी और प्रतिबद्ध सैनिकों और उनके परिवारों के लिए हमेशा आभारी रहेगा।

On Army Day, greetings to the valiant men and women of the Indian Army.
We remember the bravehearts who made the supreme sacrifice in service to the nation.
India will remain forever grateful to courageous and committed soldiers, veterans and their families.
Jai Hind!🇮🇳

— President of India (@rashtrapatibhvn) January 15, 2021


पीएम मोदी बोले भारतीय सेना को मेरा नमन
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश की ओर से भारतीय सेना को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत की मजबूत और साहसी सेना हमेशा गर्व के साथ राष्ट्र का नेतृत्व करती है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को bसेना दिवस की हार्दिक बधाई। हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन।

PM Narendra Modi wishes soldiers and their family members on the occasion of Army Day. "Our Army is strong, courageous and determined and has always made the country proud. I salute the Indian Army on behalf of all the countrymen," he tweets. pic.twitter.com/cboWcZCEEZ

— ANI (@ANI) January 15, 2021
हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता
भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ ऑफ इंडिया, जनरल सर फ्रांसिस गेर से 15 जनवरी को 1949 पदभार संभालने के बाद से हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है।

#ArmyDay
हर भारतीय इस बात पर गर्व करता है कि 'भारतीय सेना शक्तिशाली, आधुनिक, सर्वश्रेष्ठ एवं उच्च मनोबल के साथ सदैव तैयार है।' हमारा देश के प्रति दायित्व हमारे प्रेरणा का अजस्र स्रोत है।#StrongAndCapable#प्रबलवसक्षम pic.twitter.com/9jrwxICLJu

— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) January 15, 2021

Happy Indian Army Day 2021 Wishes Images, Quotes, Status: देश के वीर सपूतों को करें याद, सभी के साथ शेयर करें आर्मी डे की शुभकामनाएं

Indian Army Day : 15 जनवरी को मनाया जाता है भारतीय सेना दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्व

Posted By: Shweta Mishra