खबर है कि ब्रिटेन में डर्बी सिटी के एक भारतीय मूल के पूर्व काउंसलर को मजिस्‍ट्रेट के पद से हटा दिया गया है. एक जांच के बाद यह बात सामने आई है कि उन्‍होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान एके-47 को लेकर फोटो खिंचवाई है. ऐसा करके उन्‍होंने मजिस्‍ट्रेट पद का अपमान किया है.

क्या है जानकारी
गौरतलब है कि अजित अटवाल डर्बी सिटी काउंसिल में लिबरल डेमोक्रेट्स का प्रतिनिधित्व करते थे. एके 47 को लेकर उनकी तस्वीर उस समय ली गई थी, जब वह पिछले साल भारत आए थे छुट्टियां मनाने के लिए. मूल रूप से पंजाब के रहने वाले अटवाल ने बीती अप्रैल में अपनी इस फोटो को लेकर माफी भी मांगी थी. इसके बावजूद उन्हें मजिस्ट्रेट के पद से हटा दिया गया है.
अटावल ने इंकार किया त्यागपत्र देने से
ज्युडिशियल कंडक्ट इंवेस्टिगेशन ऑफिस की ओर से बताया गया है कि उनका व्यवहार गंभीर कदाचार के बराबर है. अटवाल की तस्वीर जब बीती मार्च में एक राष्ट्रीय समाचार पत्र में प्रकाशित हुई, उस समय डर्बी में लेबर सहयोगियों ने उनसे काउंसलर पद से त्यागपत्र देने की मांग की थी. इसके बाद में उन्होंने कहा था कि अगर उन्होंने अपने इस कृत्य से किसी को तकलीफ पहुंचाई है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं. इसके बाद उन्होंने मजिस्ट्रेट पद से त्यागपत्र देने से इनकार कर दिया था.
ट्विटर अकाउंट पर अपलोड की थी तस्वीर
उल्लेखनीय है कि अटवाल ने मई में हुए स्थानीय चुनाव में काउंसलर की भूमिका गवां दी थी. ज्युडिशियल कंडक्ट इंवेस्टिगेशंस ऑफिस के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया, 'डर्बीशायर पीठ से मजिस्ट्रेट के रूप में जुड़े अजित सिंह अटवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर अपलोड की. इसे उन्होंने स्वचालित हथियार के साथ खिंचवायी थी, जिसको ब्रिटेन में अवैध माना जाता है.'

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma