इंडियन रेलवे ने अपने पैसेंजर्स को अच्‍छी सुविधाओं के साथ-साथ एंटरटेनमेंट करने का भी जिम्‍मा उठा लिया है. इसके तहत रेलवे ने पैसेंजर्स की सीट के पीछे LCD टीवी लगाने की योजना शुरु की है. फिलहाल यह योजना अभी सिर्फ दो ट्रेनों में ट्रायल के तौर पर शुरु की जा रही है.

शताब्दी और स्वर्ण शताब्दी बनेंगी खास
रेलवे ने जिन दो ट्रेनों को इसके लिये चुना है, उसमें नई दिल्ली-कालका और नई दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस गाडि़यां शॉर्ट लिस्टेड की गई हैं. सरकार ने इन दो गाडि़यों में हर सीट पर मनोरंजन एवं सूचना संचार की आधुनिक सुविधाओं से लैस LCD टीवी लगाने का डिसीजन लिया है. रेलवे के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि 12005/12006 कालका शताब्दी एक्सप्रेस तथा 12029/12030 अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस गाडि़यों में इसका ट्रायल शुरु किया जा रहा है. इसके चलते अगले 3 महीनों में सभी सीटों के पीछे की तरफ LCD फिट कर दिये जायेंगे.
क्या-क्या मिलेगा टीवी पर
प्रवक्ता के अनुसार, इस टीवी पर पैसेंजर्स को कुछ जरूरी सूचनायें जैसे- गाड़ी की स्पीड, वर्तमान स्थिति और आने-जाने वाले स्टेशनों की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा एंटरटेनमेंट के लिये न्यूज चैनल, मनोरंजन चैनल, बच्चों के कार्यक्रम एवं फिल्म आदि के चैनल भी मिलेंगे. इसके साथ ही इंटरनेट, रेलवे टिकट एवं होटल बुकिंग सेवायें भी जल्द ही मुहैया कराई जायेंगी. हालांकि प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इन सर्विसेज के लिये पैसेंजर्स को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
विज्ञापन से की जायेगी कमाई
रेलवे के ऊपर इस तरह के अतिरिक्त खर्च को देखते हुये प्रवक्ता ने कहा कि हम इस खर्चे को विज्ञापन के जरिये बैलेंस कर लेंगे. उन्होंने बताया कि रेलवे को सेवा प्रदाता लाइसेंस फीस के रूप में 5 साल के लिये 2.17 करोड़ रुपये देगा तथा इसकी भरपाई विज्ञापन के माध्यम से करेगा. इसके तहत सेवा प्रदाता को 20 परसेंट टाइम स्लॉट में विज्ञापन के लिये दिया जायेगा. वहीं इसके साथ में रेलवे भी स्वच्छता अभियान, संरक्षा आदि के संबंध में लोक कल्याण के विज्ञापन भी प्रसारित करेगा. फिलहाल प्रवक्ता का कहना है कि अगर इन गाडि़यों में यह प्रयोग सफल रहता है, तो फिर इसे अन्य गाडि़यों में जल्द से जल्द शुरु किया जायेगा.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari