एक्‍सपेरिमेंट बेस पर हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में वाई फाई बेस्ड वेब सर्विस प्रोवाइड करने के के बाद अब भारतीय रेल कई और ट्रेनों में ये फेसेलिटी अवेलेबल कराने की प्लानिंग कर रही है.

राज्यसभा में बोलते हुए स्टेट रेल मिनिस्टर मनोज सिन्हा ने बताया कि इंडियन रेलवे इस फाइनेंशियल ईयर के एंड तक हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की तरह दूसरी राजधानी तथा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन्स में वेब सर्विस बेस्ड वाई फाई सर्विस अवेलेबल कराने की प्लानिंग है. सिन्हा ने बताया कि वाई-फाई फेसेलिटी बाकी राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस में भी शुरू की जाएगी. हावड़ा राजधानी में वाई-फाई अवेलिबिलटी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दी जा रही है. ये पता चलने पर कि ये कितनी सक्सेजफुल हो रही है इसके बाद बाकी ट्रेंस का नंबर आएगा.
स्टेट रेल मिनिस्टर ने कहा कि 50 रैकों में वाई-फाई फेसेलिटी देने पर रेलवे को 98.6 करोड़ रुपये स्पेंड करने होंगे. रेलवे इस काम पर पूरा ध्यान दे रही है. प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की प्लानिंग है कि रेलों को वर्ल्ड क्लास स्टेटस पर लाया जाए और उनका मार्डनाइजेशन किया जाए.

इससे पहले रेल पैसेजर्स के लिए स्टेशन और ट्रेन में भी इंटरनेट की फेसेलिटी अवेलेबल कराने के मद्देनजर इंडियन रेलवे ने ए-1 और ए ग्रेड के स्टेशंस को वाई-फाई सिस्टम से लैस करने का अरेंजमेंट किया था. सबसे पहले हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की 50 रैक वाई-फाई से लैस की गयीं. इसके साथ ये भी सामने आया कि अहमदाबाद, आगरा और बनारस स्टेशंस को भी वाई फाई लैस किया जाएगा जबकि नई दिल्ली् स्टेशन पर ये सर्विस स्टार्ट हो चुकी है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth