एक स्‍टडी के बाद मालूम पड़ा है कि इंडिया में इंटरनेट यूजर्स की संख्‍या अब बढ़कर 30.2 करोड़ तक पहुंच सकती है. इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और एमआरबी इंटरनेशनल की ओर से जारी ज्‍वाइंट रिपोर्ट के मुताबिक इस साल इंडिया में इंटरनेट यूजर्स की संख्‍या 32 फीसदी बढ़कर 30.2 करोड़ हो जाएगी. गौरतलब है कि यह आंकड़ा पिछले साल 21.3 करोड़ की संख्‍या पर था. जानकारों का कहना है कि इंटरनेट यूजर्स की यह संख्‍या मोबाइल पर इंटरनेट के बढ़ते इस्‍तेमाल के कारण बढ़ी है.

क्या है रिसर्च
रिसर्च को लेकर एमआरबी और आईएमएआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक इंडिया में इंटरनेट यूजर्स की संख्या एक करोड़ से 10 करोड़ तक पहुंचने में 10 साल से ज्यादा का वक्त लगा और 10 करोड़ से 20 करोड़ इंटरनेट यूजर्स तक आंकड़े को पहुंचने में महज 3 साल का वक्त लगा. वहीं अब अनुमान है कि एक साल में यह संख्या 20 करोड़ से 30 करोड़ तक पहुंच जाएगी. कहा जा रहा है कि अगर ऐसा हुआ तो इंडिया, अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट बन जाएगा.
इंडिया बना तीसरा सबसे बड़ा देश
बताया जा रहा है कि 2015 तक देश में 35.4 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे होंगे. इंटरनेट यूजरबेस के वर्तमान वजूद की बात करें तो इस जगह इंडिया तीसरा सबसे बड़ा देश है. चीन 60 करोड़ इंटरनेट यूजर्स के साथ नंबर वन पर काबिज है. वहीं अमेरिका दूसरे नंबर पर है. जानकारी है कि यहां 27.9 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इंडिया में एंटरटेनमेंट एक ऐसा सबसे बड़ा कारण है जिसकी वजह से इतनी बड़ी संख्या में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma