IRCTC ने ऑनलाइन रेलवे रिजर्वेशन में आने वाली मुश्किलें दूर होने का दावा किया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिजम कॉर्पोरेशन आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट का मॉडर्न एडिशन लॉन्च कर दिया है. कहा जा रहा है कि इसकी स्पीड चार गुना तेज है.


69 करोड़ की लागत से हुआ बदलावनेक्स्ट जेनेरेशन ई-टिकटिंग का पूरा सिस्टम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में करीब 69 करोड़ रुपये की लागत से अगले एक दशक की जरूरतों के मुताबिक मॉडिफिकेशन किया गया है. यह काम रेलवे की इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी संबंधी जरूरतें पूरी करने वाले सेंटर फॉर रेलवे इन्फर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने किया है.पुरानी साइट से चार गुना तेज है ये वेबसाइटपुरानी वेबसाइट की कैपिसिटी करीब दो हजार रिजर्वेशन प्रति मिनट से कुछ कम थी. इसका नतीजा यह होता था कि अक्सर बिजी टाइम में वेबसाइट हैंग कर जाती थी और रिजर्वेशन अधूरे रह जाते थे. पुरानी वेबसाइट में एक साथ चालीस हजार से ज्यादा लोग लॉगिन नहीं कर पाते थे. रेलवे के मुताब‌िक पुरानी साइट की तुलना में ये चार गुना ज्यादा तेज है.

Posted By: Shweta Mishra