बहुत ही जल्द IRCTC अपनी mobile application लांच करने वाला है जिससे आप कहीं से भी और कभी भी रेलवे टिकट बुक करवा सकते हैं और आपको journey के समय टिकट भी कैरी नही करना पड़ेगा.


जिस तरह से लोग टेकसैवी हो रहे हैं और मार्केट में हाइटेक गैजेट्स बढ़ते जा रहे हैं और उनकी मदद से रोजमर्रा की ज़िंदगी के काम आसान होते जा रहे हैं ये गैजेट्स लोगों की लक्ज़री नहीं बल्कि ज़रूरत बन चुके हैं. इसी का एक एक्ज़ैंपल है इंटरनेट की मदद से घर बैठे रेलवे टिकट बुक करवाने का ट्रेंड. हैकटिक लाइफ में किसी के पास लंबी लाइन में लगने का टाइम नहीं होता है, इसी वजह से ये ट्रेंड बढ़ता जा रहा है और आगे भी बढ़ने की उम्मीद है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने  अपनी mobile application लांच करने के बारे में सोचा है.


Ngpay, Paymate और Atom वो फर्म है जो इस एप्लीकेशन सॉफटवेयर को प्रोवाइड करवाएंगी, इसको IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) के साथ साथ आप इन फर्म्स की वेबसाइट से डॉउनलोड कर पाएंगे. बहुत ही जल्द IRCTC अपनी  इस mobile application  को लांच करेगी और आप इसके सॉफ्टवेयर को इसकी वेबसाइट से डॉउनलोड कर पाएंगे. इस फैसिलिटी को अवेल करने के लिए आपके पास एक ऐसा मोबाइल फोन होना चाहिए जिससे इंटरनेट एक्सेसेबिलिटी हो उसके साथ रेलिवेंट सॉफ्टवेयर और यूज़र का रेजिस्ट्रेशन.

टिकट को बुक करते ही आपके पास एक मेसेज आएगा जिसमें आपके पी एन आर(PNR), ट्रेन नंबर, जर्नी की डेट, रिज़रवेशन का क्लास की डिटेल्स होंगी. ट्रेवल करते वक्त आपको टिकट का प्रिंटआउट निकालने की भी ज़रूरत नहीं है, बस आप रिज़रवेशन कंफऱमेशन का मेसेज दिखा सकते हैं. इसके लिए पैसेंजर को टिकट फेयर, IRCTC सर्विस चार्ज, एजेंट सर्विस चार्ज और ऐप्लीकेबल पेमेंट गेटवे चार्जेस देने होंगे.

Posted By: Surabhi Yadav