अब तक अपने तीखे तेवर और कमेंटस से दीपिका पादुकोण ने अपनी क्लीवेज कंट्रोवर्सी को काफी तेज भी किया और काफी हद तक पाप्युलैरिटी भी गेन की पर जिस तरह हर बात एक एक्सटेंट के बाद टर्न लेती है उसी तरह इस मामले में भी हुआ और अब निशाने पर हैं खुद दीपिका.

जिस मीडिया हाउस की ऑन लाइन खबर और पिक्चर से ये सारा मामला शूरू हुआ था उस पर पहला हमला दीपिका पादुकोण ने किया और काफी सर्पोट भी हासिल किया. जब तक बात दीपिका के ट्वीट और बॉलिवुड सेलिब्रिटीज के सर्पोट की थी तब तक तो टारगेट किया गया मीडिया हाउस बैकफुट पर रहा, लेकिन जैसे ही मामला आगे बढ़ा और दीपिका के इस बारे इंटव्यूज और उनके फेसबुक कमेंट पर पहुंचा वो पलट वार के अंदाज में सामने आ गया है.
दीपिका ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा की लोगों को समझना चाहिए कि वो जो भी गेटअप लेती है फुली कवर्ड या रीविलिंग और नेकेड ये उनके रोल की डिमांड होता है जिसे प्ले करने कर डिसीजन वो लेती हैं. ये सब रील के लिए होता है रियल नहीं. इसलिए उसे हमारी पसर्नेलिटी के तौर पर पब्लिश नहीं करना चाहिए. इस बात का जवाब देते हुए मीडिया हाउस ने कहा कि वो दीपिका के इस लॉजिक को एक्सेप्टस करता है. लेकिन उसने इसके दूसरे साइड को भी सामने रखा.
टारगेट मीडिया हाउस ने कहा कि सबसे बड़ी बात तो ये है कि हरेक की अप्रोच अलग होती है और वो मॉरल पुलिसिंग के हिमायती नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि एक लिकर कंपनी की कलैंडर गर्ल के तौर पर करियर स्टार्ट करने वाली दीपिका जब रियल लाइफ में डिफरेंट फोटो शूट और परफार्मेंसेज में रिवीलिंग ड्रेसेज में नजर आती हैं तो वो कौन सा रोल प्ले कर रही होती हैं रियल या रील. उन्होंने दीपिका के इस सवाल का जवाब देते हुए कि फिल्म एक्टर्स के बाडी फिटनेस और एब्स के बारे में बात करते हुए उनके कुछ खास पार्टस को हाई लाइट नहीं किया जाता तो फीमेल एक्टर्स के साथ ऐसा क्यूं होता है. इस में उनका कहना है कि उनके हिसाब से क्लीवेज और एब्स दोनों ही बॉडी पार्ट नहीं ब्यूटी स्टेटमेंट है. ना वो मेल एक्टर्स की बॉडी को रिवील करने वाले पिक्चर्स दिखाते हें ना फीमेल के अगर कोई डेलिब्रेटली ऐसे पोज देता है तो वो उसे ब्लर की देते हैं.

इसके बाद मीडिया हाउस ने अपने ओपन लेटर नुमा आर्टिकल में दीपिका के डिफरेंट मौकों पर पब्लिश हुए रिवीलिंग फोटोज दिखाते हुए सवाल किया कि दीपिका ने इन पर कोई आब्जेक्शन क्यों नहीं किया. फिर एक साल से यू ट्यूब पर पड़े उस वीडियो को अभी क्यों टारगेट किया गया जब उनकी फिल्म 'फाइडिंग फैनी' रिलीज हो रही थी.
मीडिया हाउस ने दीपिका की ऐसी ही फोटोज प्रिंट कर चुके और अब उन्हें सर्पोट कर रहे तमाम पब्लिशिंग हाउसेज और न्यूज मीडियम्स को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि वो शायद ना अब तक ऐसी फोटोज प्रिंट करते आए हैं और ना ही आगे किसी की ऐसी क्लीवेज वाली फोटो छापेंगे. या छापने से पहले कंर्सन सेलिब्रिटी की परमीशन मांगेंगे. पूरे मामले हिप्पोक्रेसी शो करने के अलावा दीपिका और क्या कर रही हैं ये भी सवाल उठाया गया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth