पिछले दिनों स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के चीफ के. दुर्गा प्रसाद को अचानक उनकी पोस्ट से हटा दिया गया. ये वही टाइम था प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की वाइफ जसोदाबेन मोदी ने अपने सिक्योरिटी कवर को लेकर RTI फाइल की थी स्पैक्युलेशन किए जा रहे हैं कि दोनों बातें आपस में रिलेटेड हैं.


स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानि SPG का मेन वर्क है प्राइम मिनिस्टर, फॉरमर प्राइम मिनिस्टर और उनके फेमिली मेंबर्स को सिक्योरिटी अवेलेबल कराना. इसी वजह से SPG चीफ के. दुर्गा प्रसाद के जाने को प्राइम मिनिस्टर मोदी की वाइफ जसोदाबेन मोदी की आरटीआई से जोडा जा रहा है. क्योंकि इस में जसोदाबेन ने अपने सिक्योरिटी कवर के बारे में इंफॉर्मेशन मांगी थी. सीनियर आईपीएस ऑफिसर दुर्गा प्रसाद को तभी हटाया गया, जब पीएम सार्क समिट के लिए काठमांडू गए हुए हैं. ये भी को इंसीडेंस है कि प्रसाद पर एक्शन उसी टाइम हुआ जब मोदी की वाइफ जशोदाबेन का इंटरव्यू सामने आया. जशोदाबेन ने राइट टू इंफार्मेशन के थ्रू प्राइम मिनिस्टर की वाइफ को मिलने वाली सिक्योरिटी और दूसरी फेसेलिटीज बारे में इंफार्मेशन मांगी थी.


जसोदाबेन ने उस ऑर्डर के बारे में फॉरमल इंफार्मेशन मांगी थी, जिसके अंडर उन्हें सिक्योरिटी कवर देने का डिसीजन लिया गया. हालांकि पीएम की वाइफ के इंटरव्यू की बातों को सीक्रेट रखा गया था, और प्राइम मिनिस्टर तक इसकी इंफॉर्मेशन नहीं पहुंची. अब तक यह भी पता नहीं है कि जसोदाबेन को मिलने वाली सिक्योरिटी एसपीजी की ओर से मिल रही है या स्टेट पुलिस की ओर से अवेलेबल कराई जा रही है.  

फिल्हाल प्रसाद की जगह SPG के सीनियर मोस्ट ऑफीसर एस.एस. चतुर्वेदी कामकाज संभाल रहे हैं. ऑफीशियल अथॉरिटीज के अकॉर्डिंग कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट ने कहा है कि नए एसपीजी डायरेक्टर के अप्वाइंट होने तक सीनियर मोस्ट आफिसर रिस्पांसिबिलटी संभाले. पहले ऐसी रयूमर्स आ रही थी कि प्रसाद को सीआरपीएफ में स्पेशल डायरेक्टर जनरल बनाया जा सकता है. लेकिन अब सडन एक्जिट के चलते काफी कन्फ्यूएजन पैदा हो गया है. इस बीच जशोदाबेन के मामले में खबर आयी थी उन्होंने सारी इंफार्मेशन इसलिए मांगी है क्योंचकि उनके लिए सिक्योरटी अर्फोट करना भारी पड़ रहा है. इस मामले पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की थी. कांग्रेस के राज्ससभा मेंबर मधुसूदन मिस्त्री ने इस मामले को पार्लियामेंट में डिस्कस करने की डिमांड की लेकिन उन्हें परमीशन नहीं दी गयी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth