बाउंसर लगने से घायल हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत के सदमे से क्रिकेट प्रेमी अभी उबरे भी नहीं हैं कि एक और दुखद खबर आ गई है. इससे म‍िलता जुलता एक और हादसा हो गया है. इजरायल में क्रिकेट मैच के दौरान अंपायरिंग कर रहे 55 साल के ऑस्कर हिलेल की गेंद लगने से मौत हो गई है.

जबडे़ में लगी बॉल
क्रिकेट के मैदान पर फिर एक और जानलेवा हादसा हुआ है. इजरायल के ऐशडोड शहर में एक मैच के दौरान अंपायरिंग कर रहे ऑस्कर हिलेल की गेंद लगने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बल्लेबाज ने जब शॉट लगाया तो गेंद सामने के छोर पर अंपायरिंग कर रहे ऑस्कर के जबड़े में जा लगी. जिससे उन्हें गहरी चोट लगी ऑस्कर वहीं गिर पर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 55 साल के ऑस्कर इजरायली क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं.

 

आज था ह्यूज का बर्थडे
गौरतलब है फिल ह्यूज की  मौत के बाद क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पूरी दुनिया में बहस शुरू हो गई है. ऐसे में हुई एक और ऐसी घटना ने खेल से जुड़े लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. यह हादसा फिल ह्यूज की मौत के ठीक तीसरे दिन हुआ है. फिल ह्यूज की भी मौत सिर में गेंद लगने की वजह से हुई थी. आज ऑट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज का 26वां जन्मदिन था.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh