ईस्टर्न यूपी में बारिश 15-20 जून से शुरु हो सकती है. ऐसा मौसम विभाग का अनुमान है.


24 घंटे में केरल पहुंचेगा मॉनसूनभारतीय मौसम विभाग ने आज साफ कर दिया है कि मॉनसून 24 घंटों में केरल पहुंच जाएंगा. इसके पहले प्राइवेट सेक्टर कंपनी स्काईमेट मंगलवार को ही केरल में मॉनसून पहुंचने का दावा कर चुकी है. इससे एक हफ्ते पहले से ही केरल के कई इलाकों में बारिश हो रही है. आमतौर पर दो दिनों की लगातार बारिश और हवाओं की तय गति के बाद ही मॉनसून का ऑनसेट मान लिया जाता है.मॉनसून के आगे बढ़ने के अनुकूल है माहौल
मौसम विभाग के अनुरूप केरल के बाद मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए माहौल सही है. कल तमिलनाडु और इसके बाद 10 जून तक मॉनसून महाराष्ट्र में दस्तक देगा. हवाओं के पैटर्न में बदलाव नहीं हुआ तो 11 जून तक इसे छत्तीसगढ़, उड़ीसा, फश्चिम बंगाल और नॉर्थ-ईस्ट स्टेट्स में पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद 15-20 जून तक पू्र्वी उत्तर पर्देश के इलाकों में बारिश शुरु हो जाएगी. इसके बाद 15-20 जून तक ईस्टर्न यूपी, 1 जुलाई तक राजस्थान,हरियाणा, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर तक मॉनसून पहुंच जाएगा.

Posted By: Shweta Mishra