कुंगफू के सुपरस्‍टार जैकी चेन के बेटे जेसी को ड्रग्स लेने के मामले में आरोपी बनाया गया है. 32 वर्षीय जूनियर चेन पर अब केस चलेगा. अभिनेता और गायक जेसी को इस साल अगस्त में बीजिंग में नशीले प्रदार्थों के इस्तेमाल के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने जेसी के घर से सौ ग्राम ड्रग्स बरामद की थी. जेसी को हालांकि तब 14 दिन बाद रिहा कर दिया गया था.

कबूल की है ड्रग लेने की बात
खबर के अनुसार जेसी को चेन-तुंग उर्फ काई (23) के साथ गिरफ्तार किया गया था. जांच में पाया गया कि दोनों ने मारीजुआना नाम के ड्रग का सेवन किया है. दोनों ने ड्रग्स लेने की बात को कबूल भी कर लिया है. स्थानीय निवासियों की शिकायत के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया था.
कानूनी कार्यवाही हुई शुरू
जानकारी है कि चीन के कानून के मुताबिक जेसी को इस मामले में तीन साल तक की सजा हो सकती है. चीन के सुप्रीम पीपुल्स प्रॉसिक्यूटर ने सोमवार को अपनी वेबसाइट में एक बयान के दौरान कहा है कि ड्रग्स रखने के मामले में जेसी चेन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
चीन में चलाया गया है अभियान
वहीं जेसी के पिता जैकी चेन (60) 2009 में चीन की राष्ट्रीय नशारोधी समिति के सद्भावना प्रवक्ता रह चुके हैं. चीन में हाल के महीनों में नशीले पदार्थों को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया है. इस अभियान के दौरान कई सेलिब्रिटी पकड़ी गईं हैं.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma