जम्‍मू के रामगढ़ सेक्‍टर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच सुबह से मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में अब तक चार आतंकी मारे गये हैं. हालांकि इसमें भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया वहीं तीन नागरिक आतंकियों की गोली का शिकार बन गये.

बंकर को ध्वस्त करेगा टैंक
खबरों के मुताबिक, यह मुठभेड़ भारत-पाक सीमा से महज 3 किमी दूर चल रही है. सभी आतंकी बंकर के अंदर छुपे हुये हैं. फिलहाल सुरक्षाबलों ने 4 आंतकियों को तो मार गिराया गया है, लेकिन कुछ आतंकी अभी भी बंकर में छिपे हैं. सेना ने बंकर को ध्वस्त करने के लिये टैंक मंगवाये गये हैं. बताते चलें कि जिस बंकर में आतंकी छुपे हैं उसे 1971 के युद्ध के समय भारतीय सेना ने बनाये थे.
पीएम की जम्मू यात्रा से पहले
राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर एक घुसपैठ नाकाम होने पर उग्रवादी अरनिया सीमा सेक्टर में छिप गये. उसके बाद यह मुठभेड़ हुई. गौरतलब है कि यह मुठभेड़ पीएम नरेंद्र मोदी की विस चुनाव प्रचार के लिये कल होने वाली जम्मू क्षेत्र की यात्रा से पहले हुई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'शुरुआती खबरों के अनुसार 2 से 4 की संख्या में उग्रवादियों के समूह ने जम्मू जिले की अरनिया पट्टी से घुसपैठ की और गोलीबारी करने लगे.' इसके अलावा उन्होंने कहा कि सेना, बीएसएफ और पुलिस तुरंत हरकत में आई और सुबह ही उग्रवादियों की तलाशी अभियान शुरु कर दिया.

क्षेत्र में एक कार की गई जब्त

सैन्य सूत्रों के अनुसार, उग्रवादियों ने जम्मू जिले के अरनिया सीमा सेक्टर के पिन्डी खट्टर पट्टी में सेना के खाली पड़े एक बंकर पर कब्जा कर लिया. उन्होंने कहा, 'बंकर सेना की 92 इंफेटरी बिग्रेड का था. इसके बाद सेना ने उग्रवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और मुठभेड़ शुरु हो गई.' सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ वाले क्षेत्र से एक कार भी जब्त की गई है, जिसका इस्तेमाल उग्रवादियों द्वारा किया गया हो सकता है. हालांकि इस मामले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे इस संबंध में जानकारी मिल गई है. हम इस पर लगातार नजर बनाये हुये हैं.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari