आप भी हवाई यात्रा करना चाहते हैं लेकिन अपनी जेब टटोल रहे हैं. तो सोचना छोड दीजिए. क्‍योंकि जेट एयरवेज ग्रुप ने एक बार फ‍िर आपकी सपनों की उडान को हकीकत के पर देने का मन बना लिया है. तभी तो एयरवेज ग्रुप ने गुरुवार को टिकट के किरायों में 50 फीसदी छूट की घोषणा कर दी है.

कितनी मिलेगी छूट
इस छूट के अंतर्गत जेट एयरवेज से सभी घरेलू मार्गों पर 1,499 की शुरुआती किराये से आप यात्रा कर सकते हैं. इसको लेकर कंपनी का कहना है कि यात्री आधार किराये और ईंधन अधिभार में 50 फीसदी तक छूट का लाभ उठा सकेंगे. अगर इस छूट की सीमा के बारे में बात करें तो यात्री इस छूट का लाभ उठाने के लिए 1 से 4 अगस्त तक बुकिंग करा सकते हैं. वहीं इस बुकिंग पर यात्रा 1 सितंबर से की जा सकेगी.
स्पाइसजेट ने भी की छूट की पेशकश
जेट एयरवेज के साथ ही स्पाइसजेट ने भी कुछ दिनों के लिए यात्री किरायों में कमी करने का मन बनाया है. इस छूट के अंतर्गत यात्री 2,099 के शुरुआती किरायों पर उडान भर सकेंगे, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से हो गई है. स्पाइसजेट से छूट पर यह उड़ान 15 दिसंबर तक भरी जा सकेगी.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari