-मैस्कॉट गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस व आरएमए की ओर से बिजनेस क्विज-2020 का किया गया आयोजन

बरेली: मैस्कॉट गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस व रुहेलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से क्विजथॉन बिजनेस क्विज-2020 का आयोजन वेडनसडे को किया गया। इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट आरएमए अध्यक्ष डॉ। मनीष शर्मा, सचिव कदीर अहमद, डॉ। निखिल अग्रवाल, माधवी अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, संस्थान के प्रबंध निदेशक सीए सुधीर मेहरोत्रा, मैस्कॉट गु्रप के निदेशक डॉ। विवेक शर्मा, डॉ। आलोक उपाध्याय ने किया।

19 टीमें रहीं शामिल

क्विज में विभिन्न कॉलेज की 19 टीमों ने प्रतिभाग किया। लिखित परीक्षा में 8 टीमों ने क्वालीफाई किया जबकि फाइनल राउंड में चार टीमें पहुंची। केसीएमटी के राघव बंसल व मयंक सिंह विनर रहे जबकि एमजेपीआरयू की कृति यादव व अभिनव दीक्षित फ‌र्स्ट रनरअप और सिद्धि विनायक कॉलेज के प्रेम आर्य व अरनव देव रस्तोगी सेकेंड रनरअप रहे।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान इरशाद हसन, जुबरीना खान, वर्षा सक्सेना, सचिन सक्सेना, रितु सिंह, राशिद शाह, भावना शर्मा, सुधीर कुमार, नाजिम अली, शबाब मलिक, रूपा मेहरा, वर्तिका सक्सेना का सहयोग रहा।

नर्सिग स्टूडेंट्स ने ली कर्तव्यनिष्ठा की शपथ

ज्योति कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी में नर्सिग और पैरामेडिकल स्टूडेंट्स का शपथ ग्रहण समारोह वेडनसडे को हुआ। इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट पूर्व मेयर डॉ। आईएस तोमर ने किया। चीफ गेस्ट ने स्टूडेंट्स को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाने के बाद कहा कि सीखना, श्रम करना और अपने उत्तरदायित्व का वहन करना ही नर्सिग प्रोफेशन का मूलमंत्र है। ईमानदारी से किए गए कार्य से प्राप्त संतोष ही सबसे बड़ा धन है। कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन डॉ। शैलेंद्र सिंह, प्रबंध निदेशक डीडी शर्मा, उपनिदेशक अखिलेंद्र सिंह, प्राचार्या डॉ। लता मंगेश्वरी, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive