केजरीवाल ने आखिर नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.


आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के एक्स सीएम अरविंद केजरीवाल वाराणसी पहुंच चुके हैं. उनके यहां से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतरने की उम्मीद है. वाराणसी से inextlive के लिए विश्वनाथ गोकर्ण की लाइव रिपोर्ट.वाराणसी से चुनाव लड़ने का एलानजनता से राय मांगने के बाद केजरीवाल ने वाराणसी में मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. इसके साथ काशी में मोदी और केजरीवाल के बीच चुनावी मुकाबला होना तय हो गया है. केजरीवाल ने इसकी घोषणा यहां बेनियाबाग मैदान में अपने भाषण के दौरान की.इंक वार


आम आदमी पार्टी के लिए वाराणासी रैली की राह बेहद मुश्किल हो गई है. आप के संयोजक केजरीवाल के ऊपर जहां पहले अंडे फेंके गए वहीं अब उनपर इंक फेंक दी गई है. केजरीवाल के साथ संजय सिंह व मनीष सिसोदिया पर भी इंक फेंकी गई. वहीं पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए हल्की-फुल्की लाठी चार्ज भी किया.विरोध में नारेबाजीएबीवीपी के कुछ वर्कर्स ने अरविंद केजरीवाल को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की.केजरीवाल का जलेबी प्रेम

वाराणसी पहुंचने के बाद नाश्ते के तौर पर आप के संयोजक अरविंद करेजरीवाल के लिए पराठा सब्जी बनावाई गई थी. बहरहाल यहां उनका जलेबी प्रेम सामने आ गया. उन्होंने पराठों की बजाए दही- जलेबी खाने की अपनी इच्छा जाहिर की. इसके बाद मार्तंड सिंह जिनके घर वह रूके थे जलेबियां मंगवाईं. वाराणसी रैली में केजरीवाल के साथ पार्टी नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय और प्रो. आनंद कुमार मौजूद हैं.मीडिया के साथ लुकाछिपीअरविंद केजरीवाल के वाराणसी पहुंचने के साथ ही मीडिया से लुकाछिपी का खेल शुरू हो गया. वह कहां रुक रहे हैं इसे लेकर भ्रम की स्थिति रही. वहीं मीडियाकर्मी यह पता लगाने की कोशिश करते रहे कि आखिर अरविंद केजरीवाल हैं कहां. Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma