अपने तुगलकी फरमानों के लिये जानी जाने वाली खाप पंचायत एक बार फिर बदनाम हो गई है. अपने विवेकहीन फैसलों से सुर्खियां बटारने वाली खाप पंचायत ने इस बार ऐसा फरमान सुना डाला जो किसी को भी हैरत में डाल सकता है. आइये जानें ऐसा क्‍या कहा खाप पंचायत ने...

दूसरे की पत्नी संग रहो
यह मामला उत्तर प्रदेश के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यूपी की खाप पंचायत का एक ऐसा फरमान सामने आया है, जो किसी को भी हैरत में डालने के लिये काफी है. ऐसी झलक सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में ही मिला करती है. एक युवक की पत्नी जब अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. तो पंचायत ने युवक को उस शख्स की पत्नी के साथ रहने का फरमान सुना डाला, जिसने उसकी पत्नी को भगाया.

क्या है मामला

यूपी के बाबूगढ़ के गांव में रहने वाले एक युवक की शादी मेरठ निवासी युवती के साथ हुई थी. हालांकि शादी के बाद से ही दोनों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं रहने लगे. दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता था. इसके बाद महिला को अपने गांव के ही एक शादीशुदा शख्स से प्यार हो गया. धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ने लगा और 1 महीने पहले ही दोनों गांव छोड़कर भाग गये. इसके बाद जब युवक पुलिस के पास शिकायत करने गया तो पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया. फिर मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई, तो पंचों ने तुगलकी फरमान सुना दिया. पंचायत ने फरार युवक की पत्नी के साथ रहने का आदेश दिया और इसके साथ ही उसे 10 हजार रुपये दिलाने का भी फैसला किया गया.

युवक हुआ परेशान

युवक ने बताया कि वह पंचों की इस अदला-बदली के फरमान से परेशान हो गया है. युवक का कहना है कि उसकी पत्नी उसके 5 साल के लड़के को भी साथ में ले गई है. मामले को बढ़ता देख एसपी आर.पी.पांडेय का कहना है कि वह मामले की जांच कर कार्रवाई करायेंगे. इसके अलावा डीएम अजय यादव ने पंचायत में बेतुका फरमान सुनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari