किरन बेदी खुलकर मैदान में मोदी के पक्ष में बोली देश में मोदी बने प्रधानमंत्री और भाजपा की हो सरकार


मेरी choice मोदीदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पूर्व सहयोगी और टीम अन्ना की अहम सदस्य किरण बेदी ने खुलकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में उतर आई हैं. उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री देश को एक स्थिर सरकार दे सकते हैं. बेदी ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर मोदी का पक्ष लिया है. उन्होंने साफतौर पर कहा है कि वह चाहती हैं कि देश में मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बने. यह बात उन्होंने एक निजी चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान कही.वोट फॉर भाजपा


अपनी मंशा को किरण बेदी ने टवीट के जरिए भी जाहिर किया है. उन्होंने ट्विटर के जरिए देश की जनता से भाजपा और मोदी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया कि उनके लिए भारत सबसे पहले है. स्थिर, सुशासित, प्रशासित, जवाबदेह और सबका साथ. एक स्वतंत्र मतदाता के तौर पर मेरा वोट नमो को.केजरीवाल ईमानदार

एक निजी चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता को दो राष्ट्रीय पार्टियों के बीच एक को चुनना है. उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए जनता से पूछा है कि क्या वह उस पार्टी को चुनेंगे जो अभी सत्ता में है, जिसने पिछले 9 सालों में घोटाले पर घोटाले किए. या फिर दूसरी राष्ट्रीय पार्टी को चुनें जिसका नेतृत्व एक प्रशासक कर रहा है और जो लगातार तीन बार गुजरात का मुख्यमंत्री बना है. इस कार्यक्रम में वह अपने पूर्व सहयोगी अरविंद केजरीवाल पर भी बोलीं और उन्हें एक ईमानदार व्यक्ति बताया. लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उन्हें सरकार चलाने का कोई अनुभव नहीं है.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma