केरल विधानसभा परिसर में मौजूद लिफ्ट में तकनीकी दिक्‍कतों के चलते लिफ्ट की रस्‍सी टूट गई. इस दौरान लिफ्ट में केरल सरकार के तीन मंत्री मौजूद थे लेकिन तीनों मंत्रियों को किसी तरह की चोट नही आई है.


बाल-बाल बचे केरल सरकार के मंत्रीकेरल के मंत्रिमंडल के तीन मंत्री आज बाल-बाल बच गए. खबर है कि तीनों मंत्री केरल विधानसभा भवन में लिफ्ट से नीचे जा रहे थे और अचानक लिफ्ट की रस्सी टूट गई. सूत्रों ने बताया कि घटना में तीनों मंत्री सुरक्षित हैं. घटना के वक्त उद्योग मंत्री पीके कुनहालीकुट्टी, लोक निर्माण मंत्री वीके इबराहिम कुंजू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अनूप जैकब और उनके मंत्रालय के कुछ कर्मचारी लिफ्ट में सवार थे.रस्सी टूटते ही अंडरग्राउंड में पहुंची लिफ्ट
विधानसभा परिसर में मौजूद इस लिफ्ट की रस्सी टूटने से लिफ्ट सीधे अंडर ग्राउंड पर पहुंच गई. दरअसल न्यायमूर्ति वीआर कृष्णा अय्यर को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन को भंग कर दिया गया था, जिसके बाद सभी मंत्री विधानसभा से बाहर आ रहे थे. घटना के बाद अनूप जैकब ने बतया कि वीआईपी लिफ्ट की रस्सी टूट जाने के बाद लिफ्ट सीधे अंडर ग्राउंड में पहुंच गई. उन्होंने बताया कि हम पहली मंजिल से लिफ्ट में चढ़े और हमें ग्राउंड फ्लोर पर जाना था, लेकिन एक तेज आवाज हुई और हमें झटका लगा, जिसके बाद लिफ्ट एक झटके से नीचे आ गई.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra