सिक्किम और नार्थ इंडिया के कई शहरों में रविवार शाम भूकंप के झ्‍ा‍टके महसूस किए गए. भूकंप का केन्‍द्र गंगटोक के पास है. तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 6.8 मापी गई.


19/09/1110 बजे सिक्किम में भूकंप से 18 की मौत, सेना के चार हजार जवान रिलीफ वर्क में लगे. बारिश से बचाव के काम में मुश्किल. 18/09/1110.30 प्राइम मिनिस्टर की सिक्किम के सीएम से बात, इमरजेंसी मीटिंग जारी. एनडीआरएफ की टुकडी रवाना. आईटीबीपी और एयर फोर्स ने भी कमान संभाली. उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों में भी महसूस किए गए झ्टके. राजधानी दिल्ली भी हिली. 10 बजे आईटीबीपी ने 15 फॉरेन टूरिस्ट और 150 गांववालों को बचाया.9.50 बजे सिक्किम में चार, बिहार में दो और नेपाल में पांच लोगों के मरने की आशंका. सिक्किम में मोबाइल फोन लाइनें जाम, अंधेरा लोग घरों के बाहर बैठे हुए हैं.9.30 बजे भूकंप का केन्द्र सिक्किम से 64 किमी दूर मागन में. सबसे ज्यादा तबाही नार्थ सिक्किम में. सिक्किम-नेपाल बार्डर पर ज्यादा नुकसान.  9. बजे सिक्किम में बिजली गायब, नोपाल में पांच लोगों के मरने की आशंका.
9.00 बजे सिक्किम में भूकंप से भारी तबाही, दो की मौत 25 घायल.

8.30 बजे- भूकंप से नेपाल में पांच लोगों के मरने की खबर. सिक्किम में बिल्डिंग्स में दरार. उत्तर प्रदेश के Kanpur, Lucknow व Noida, बिहार की राजधानी Patna  में भूकंप के झ्टके महसूस किए गए.

Posted By: Kushal Mishra