मोहाली में भारत-पाकिस्तान के बीच बुधवार को होने वाले वर्ल्ड कप के 'हाइवोल्टेज' सेमीफाइनल मैच और उसके साथ भारत-पाकिस्तान की डिप्लोमेटिक मीटिंग्स के चलते बड़ी संख्या में वीवीआईपी के मोहाली पहुंचने के आसार हैं. लेकिन इन सबके लिए यहां ठहरने के वास्ते चण्डीगढ़ के होटलों में केवल 2000 कमरे मौजूद हैं.


होटल रूम, सरकारी गेस्ट हाउस और सभी तरह की रहने की जगहें पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं. ऑफिसर्स इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यहां पहुंचने वाले लोगों की भीड़ को कहां ठहराया जाएगा.चण्डीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन के सोसेर्ज ने बताया कि उन्हें पीएम मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के पीएम यूसुफ रजा गिलानी की 30 मार्च को होने वाली यात्रा के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है.सोसेर्ज ने कहा, "इस बात की भी काफी संभावना है कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील भी यह मैच देखने आ सकती हैं और दोनों प्रधानमंत्री, कई मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और अन्य वीवीआईपी लोगों के अलावा कई जानी-मानी हस्तियां चण्डीगढ़ में रात बिताएंगी." मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर संभवत: पंजाब राज भवन में रुक सकते हैं और यदि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील की यात्रा तय होती है तो वह हरियाणा राजभवन में रुक सकती हैं.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी द्वारा मैच देखने का निमंत्रण स्वीकार कर मोहाली आने की पुष्टि किए जाने के बाद अब अधिकारी एक बड़े होटल में उनके साथ उनके डेलीगेशन के रुकने का इंतजाम कर रहे हैं. शहर में सभी होटलों और गेस्ट हाउस को मिलाकर केवल 2,000 कमरे ही मौजूद हैं.

Posted By: Kushal Mishra