इंडिपेंडेंस से पहले देश में कई रॉयल फैमिली थीं ये सभी ब्रिटेन के रॉयल फैमिली मेंबर्स के नक्शे कदम पर चलकर मशहूर कार रॉल्स रॉयस खरीदा करते थे. उस वक्त यह कार शाही शान थी वैसे आज भी इस कार का रुतबा कम नहीं हुआ है.


रॉल्स रॉयस रखने के मामले में इंडियन उस वक्त भी सबसे आगे थे और आज भी. इसका उदाहरण स्टार ऑफ इंडिया है. यह दुनिया की सबसे महंगी रॉल्स रॉयस है.महाराजा ऑफ रॉजकोट के ग्रांड सन मंधतासिंह जडेजा के पास दुनिया की सबसे महंगी रॉल्स रॉयस है. वैसे यह कार पहले भी इसी फैमिली के पास थी लेकिन 1968 में इसे एक ब्रिटिश ने खरीद लिया था. अब इस कार को एक बार फिर जडेजा फैमिली ने खरीद लिया है, वो भी 3.22 करोड़ रुपये अदा कर.
यह रॉल्स रॉयस 1934 मॉडल है. इसे विशेष रूप में महाराजा राजकोट के लिए तैयार किया गया था. दरअसल उस वक्त राजा-महाराजा कार कंपनियों को अपनी पसंद के कार के लिए ऑर्डर दिया करते थे. जडेजा ने कहा कि इस कार का अपना विशेष महत्व है. इस पर महात्मा गांधी ने राजकोट में सवारी की थी. इसके अलावा क्वीन ऑफ इंग्लैंड ने भी इसकी सवारी की है.

Posted By: Kushal Mishra