क्या आपको पता है कि आपकी सबसे प्यारी लखटकिया कार नैनो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सड़कों पर भी दौड़ सकती है?


दुनिया भर में लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली टाटा मोटर्स की लखटकिया कार नैनो का अब पाकिस्तान में भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. खबर है कि पाकिस्तान के जाने माने उद्योग घराने ‘द इंटरनेशनल मल्टी ग्रुप ऑफ कंपनीज’ यानी आईएमजीसी ने टाटा ग्रुप से नैनो के इंपोर्ट की इच्छा जाहिर की है. यही नहीं ये कंपनी टाटा की सीएनजी बसों के अलावा अन्य वाहनों का इंपोर्ट भी करना चाहती है.  माना जा रहा है कि अगर आने वाले दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच कॉर्मशियल अड़चने खत्म हो जाती हैं तो जल्दी ही नैनो कार पाकिस्तान की सड़कों पर भी नजर आएगी.


दरअसल पाकिस्तान की ट्रेड पॉलिसी में रोक की वजह से टाटा से सीएनजी बसें आयात करने की आईएमजीसी की योजना लटकी है.  पाकिस्तान की ट्रेड पॉलिसी में केवल सीमित संख्या में वाहनों के इंपोर्ट की अनुमति है, जबकि ज्यादातर वाहनों को देश के भीतर असेंबल करने की भी बाध्यता है.

Posted By: Kushal Mishra