एबोटाबाद को तो आप भूले नहीं होंगे? जी वही एबोटाबाद जहां ओसामा बिन लादेन मारा गया था.

एबोटाबाद में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम पाकिस्तान की ए क्रिकेट टीम के साथ भीडे़गी. यह मैच जहां होगा, वह स्टेडियम उस घर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है जहां लादेन पिछले पांच साल से रहता था और जिसे एक मई को अमेरिकी फोर्सेज ने मार गिराया.

एबोटाबाद की एक झलक

यह मैच 25 से 29 मई तक चलेगी. दोनों देशों की टीम के बीच फैसलाबाद और रावलपिंडी में भी मैच होगा.
गौरतलब है कि मार्च 2009 के बाद से पाकिस्तान में किसी विदेशी टीम ने मैच नहीं खेला है. दरअसल मार्च २००९ में श्रीलंकाई टीम पर लाहौर में हमला हुआ था, जिसमें आठ लोग मारे गए और सात श्रीलंकाई प्लेयर्स घायल भी हुए थे.

अफगानिस्तान टीम का पाक दौरा उसी डर को भगाने के लिए हो रहा है, जिस वजह से कोई विदेशी टीम पाकिस्तान आने से डरती है.

Posted By: Kushal Mishra