-गुमनाम हीरो : पीएम, सीएम और मिनिस्टर की तरह डॉग का भी हर रोज जारी हो रहा शेड्यूल

modassir.khan@inext.co.in

PATNA: लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है. पटना सहित पूरे बिहार में वीआईपी मुवमेंट शुरू हो गया है. बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर देश भर से वीवीआईपी और वीआईपी बिहार आ रहे हैं. इनकी सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्सेज और स्पेशल एजेंसियों के अधिकारी और जवान चौबीसों घंटे अलर्ट मोड में हैं. लेकिन इनमें 28 ऐसे गुमनाम हीरो हैं, जो हर पल चौकस रहते हैं. इनके ऊपर वीवीआईपी हस्तियों से लेकर आम लोगों तक की सुरक्षा का जिम्मा है. ये स्पेशल 28 हैं बिहार पुलिस की डॉग स्क्वॉड ट्रेन्ड कुत्ते. ये पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर अपराधियों की धरपकड़ का काम करते हैं. जैसे नेताओं का हर घंटे का शीडीयूल तैयार होता है वैसे ही इन डॉग का शीडीयूल तैयार होता है. पहले डॉग जहां 10 से 12 घंटे काम करते थे.वहीं अब चुनावी मोड में इनका

काम बढ़कर 24 घंटे का हो गया है. दिन भर ये अलर्ट मोड में रहते हैं. जब भी डॉग स्कवॉड प्रभारी के पास कॉल आता है तत्काल ये डॉग दौड़ लगा देते हैं.

क्रूज से लेकर बेबो तक है इनका नाम

इन डॉग का नाम रखने के पीछे भी एक स्ट्रेटजी है. जब इन डॉग को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. उस समय दो, तीन नाम से इन्हे बुलाया जाता है. जिस नाम पर डॉग जल्दी रिएक्शन करता है. वही उसका नाम रखा जाता है. पटना के स्पेशल-28 डॉग का नाम मंसा, रोनी, दलेर, डफली, बेबो, डिलॉन, मित्रा, केनी, गोलू ,चीकारा, बीवा, डेनवर, रोंची, क्रूज, भीमा, बीमा, डीमा, चैनल, मुक्का, मौली, मोती, गंगा, डिंडी, चैती, श्रेना, जिद्दी, किम्डा और मिहका है.

जान से भी प्यारे हैं ये डॉग

डॉग स्कावाड में तैनात पुलिसकर्मी इन डॉग को जान से भी प्यार करते हैं. डॉग स्कॉवड डीएसपी धूरन मंडल, डॉग स्क्वॉड प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, हवलदार महेश रवीदास, एएसआई अनिल चौधरी, सिपाही विदुर कुमार, हवलदार विजय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी डॉग की देख रेख में लगे रहते हैं. इनके बीच डॉग को रूठना मनाना भी खूब चलता है. कभी डॉग नाराज हो जाते हैं तो कभी पुलिसकर्मी. फिर दोनों एक दूसरे को मनाते हैं.

Posted By: Manish Kumar