सोशल मीडिया पर शनिवार को बाबा रामदेव की कथित मैगी छाई रही. इसका असर ये हुआ कि खुद बाबा रामदेव को टि्वटर पर सफाई देनी पड़ गई. उन्‍हें यह कदम टि्वटर व फेसबुक पर कथित पतंजलि मैगी की तस्वीरों और उन पर लोगों की प्रतिक्रिया के बाद उठाना पड़ा.

फूड रेग्युलेटर भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने शुक्रवार को मैगी के नौ वैरिएंट को असुरक्षित बताते हुए नेस्ले इंडिया से उन्हें बाजार से वापस लेने को कहा था. खाद्य नियामक ने कंपनी से तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है. प्राधिकरण ने नेस्ले को मैगी बनाने, बेचने और निर्यात बंद करने को कहा है. प्राधिकरण ने मैगी में लेड की मात्रा अधिक होने व पैकेट पर लिखे 'No added MSG' को भ्रामक बताया था.
बाबा रामदेव की कथित मैगी की तस्वीरें शनिवार को टि्वटर व फेसबुक पर शेयर हो रही थीं. कई लोगों ने यहां तक दावा कर दिया कि मैगी पर प्रतिबंध का फायदा उठाने के लिए पतंजलि अपना उत्पाद बाजार में उतार रही है. वहीं कुछ ने प्रतिबंध के पीछे बाबा रामदेव का ही हाथ बता दिया. इसके बाद खुद बाबा रामदेव ने तथ्यों को सामने रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. आइए इस पूरे प्रकरण से जुड़ी tweets पर नजर डालते हैं.

So Baba Ramdev has come up with his own Maggi brand! pic.twitter.com/6sewK7JQT3

— LOLan (@LOLanSing) June 6, 2015

The photoshoped picture floating in social media is actually Patanjali Namkeen Biscuit. http://t.co/aLi3XbhfRQ (2/2) pic.twitter.com/otuLX305yM

— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) June 6, 2015
Baba Ramdev Launches new Patanjali product in Market after #MaggieBan pic.twitter.com/5pbZ16GJOR

— Saral Patel (@TheSaralPatel) June 5, 2015
Kahi baba ramdev ke liye to Maggie ban nahin huyi...????#AccheDinMyFoot .@narendramodi @BJPRajnathSingh pic.twitter.com/ctkqe8bATS

— Imran khan (@khanImmi17) June 6, 2015 Posted By: Mayank Kumar Shukla