प्रियंका वाड्रा को लेकर युवा कांग्रेसियों की होर्डिंग एक बार फिर चर्चा में आ गई है. इसी के चलते उन्‍होंने इस बार राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह को भी निशाने पर लिया है. इलाहाबाद में लगाई गई होर्डिंग में स्लोगन के माध्यम से युवा कांग्रेसियों ने प्रियंका को पार्टी अध्यक्ष बनाने की गुहार लगाई है. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पत्र लिखकर अपनी बात रखने का प्रयास भी किया है.

सोमवार को है प्रियंका का बर्थडे
युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव श्रीशचंद्र दुबे और हसीब अहमद ने होर्डिंग लगाने के लिए मौका भी खास चुना है. सोमवार को प्रियंका का जन्मदिन है. इसके एक दिन पहले रविवार को लगाई गई इस होर्डिंग में स्लोगन 'मइया बहना को दो जन्मदिन का पुरस्कार, अध्यक्ष बने प्रियंका तो आए कांग्रेस में निखार, दिग्विजय नहीं कार्यकर्ताओं की सुनो पुकार' के माध्यम से सोनिया गांधी से प्रियंका को पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग की है. युवा नेताओं ने इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र भी लिखा है.
प्रियंका के अंदर है नेतृत्व क्षमता
इससे पहले भी कई बार पोस्टर के माध्यम से वे अपनी मंशा का इजहार कर चुके हैं. इन नेताओं का कहना है कि बीते डेढ़ वर्ष से प्रियंका सक्रिय राजनीति कर रही हैं, इसलिए उन्हें अध्यक्ष बनाना पार्टी हित में होगा. दिग्विजय सिंह के सोनिया को लिखे उस पत्र का भी जिक्र भी किया गया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की बात कही थी. हालांकि इस पत्र में श्रीप्रकाश जायसवाल, बेनी प्रसाद वर्मा जैसे नेताओं पर पार्टी अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई की मांग भी की गई है.
और तेज हो जाएंगे विरोध के सुर
दरअसल, पार्टी नेतृत्व में स्पष्टता न होने के कारण पार्टी लगातार अलग-अलग सुर में बोलती दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष के खिलाफ कई धड़े लामबंद हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में परास्त कांग्रेस को लगातार चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी हार का सामना करना पड़ा है. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी पार्टी की हालत पस्त है. अब सवाल दिल्ली में किसी के जीतने का नहीं उठ रहा, बल्कि कहा यह जा रहा है कि जीते कोई भी, लेकिन हार कांग्रेस की तय मानी जा रही है. यह भी माना जा रहा है कि इसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ विरोध के सुर और भी ज्यादा तेज हो जाएंगे.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari