चाहे आपको अपनी pic edit करनी हो files का format change करना हो heavy data share करना हो या मनपसंद music सुनना हो यह सारा काम आप कुछ websites की help लेकर आसानी से और interesting तरीके से कर सकते हैं...


क्या आपको पता है कि इंटरनेट पर कुछ ऐसी भी वेबसाइट्स अवेलेबल हैं जो आपको ऑनलाइन वह सब प्रोवाइड कर सकती हैं जो आपकी नॉर्मल जरूरतों में आती हैं. अगर आप ऐसी ही वेबसाइट्स की तलाश में थे तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ वेबसाइट्स आपके ऐसे काम को काफी हद तक आसान बना सकती हैं.1. www.last.fm


लास्ट एफएम उन वेबसाइट्स में शामिल है जो बेस्ट म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्रोवाइड करती हैं. आप अपने सिस्टम पर काम करते हुए वल्र्ड के किसी भी आर्टिस्ट का कोई भी गाना या एल्बम सुन सकते हैं. साथ ही आप यहां पर नया म्यूजिक भी डिस्कवर कर सकते हैं. बस  पहले इस साइट पर अपना एक अकाउंट बनाएं और फिर ‘स्क्रोबल’ का ऑप्शन चूज करें. आपकी च्वॉइस का म्यूजिक कुछ ही पलों में आपके सामने होगा. यह साइट  आपको आपके सेलेक्टेड आर्टिस्ट के साथ दूसरे आर्टिस्ट्स भी सजेस्ट करता है. 2. www.backupify.com 

यह सर्विस उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है जिन्हें सोशल नेटवर्किंग का शौक है पर उन्हें अपने शेयर्ड डाटा के खोने को लेकर हमेशा टेंशन बनी रहती है. बैकपीफाई सर्विस आपके सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर किए गए मैसेजेस, चैट, वीडियोज, फोटोज और बाकी  डाटा का बैकअप बना लेता है. अगर कभी आपकी सोशल नेटवर्किंग साइट काम न कर रही हो तो आप अपना सालों पुराना डाटा यहां से कलेक्ट कर सकते हैं. यह ट्विटर, फ्लिकर, फेसबुक, ऑर्कुट और कई सोशल मीडिया पर काम करता है.3. www.zamzar.comयहां आप अपनी किसी भी फाइल का फार्मेट चेंज कर सकते हैं बस वह 100 एमबी से ज्यादा की न हो. आप यहां अपनी ई-बुक, डाक्यूमेंट, वीडियो, ओडियो और अर्कावर्स का भी फार्मेट चेंज कर सकते हैं. बस आपको वहां अपनी ओरिजिनल फाइल अपलोड करनी है और जिस फॉर्मेट में आप उसे चेंज करना चाहते हैं उस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. आपको यहां अपनी ई-मेल आईडी प्रोवाइड करनी होगी और कुछ ही पलों में जैमजार आपके मेल बॉक्स में  एक डाउनलोड लिंक भेजेगा जिसकी हेल्प से आप अपनी कंवर्टेड फाइल सीधे अपनी मेल से रिकवर कर सकते हैं. इस साइट को यूज करना काफी सिम्पल और ईजी है.4. www.f-secure.com

अगर आप हमेशा अपने सिस्टम पर वायरस के अटैक को लेकर टेंस्ड रहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके लिए एक ऑनलाइन स्कैनर इंटरनेट पर मौजूद है. बाकी के नॉर्मल एंटीवायरसेस से अलग एफ-सिक्योर ऑनलाइन स्कैनर को किसी ब्राउजर एक्सटेंशन की जरूरत नहीं पड़ती. यह एक जावा बेस्ड सर्विस है और काफी आसानी से आपके पूरे सिस्टम या किसी फोल्डर को स्कैन कर लेता है.5.www.photoshop.com/tools/expresseditorआजकल हर कोई अपनी पिक्स सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड करने से पहले उसे एडिट करके नया लुक देना नहीं भूलता. अगर आप भी अपनी पिक्स एडिट करना चाहते हैं पर आपके पास हैवी सॉफ्टवेयर्स नहीं है तो जरा फोटोशॉप की टूल सेक्शन में मौजूद एक्सप्रेस एडिटर पर एक नजर डालिए. यहां आप अपनी फोटोज को एडिट कर सकते हैं और वह भी बिना साइट पर रजिस्टर किए हुए. यह फोटोशॉप का एक मिनी वर्जन है जहां आपकी पिक कुछ ही सेकेंड्स में एडिट हो जाती है.6. www.dropsend.comमेल्स भेजते टाइम जो सबसे कॉमन प्रॉब्लम होती है वह है डाटा की लिमिटेशन. ज्यादातर साइट्स एक लिमिटेड कैपेसिटी की फाइल्स ही शेयर करती हैं. ड्रॉपसेंड एक स्टे्रटफारवर्ड फाइल सेंडिंग टूल है जो आपका 2जीबी तक डाटा शेयर कर सकता है. यहां आपको काफी ऐड देखने को मिल सकते हैं और यह सर्विस आपको हर मंथ अपडेट करनी होगी.

Posted By: Surabhi Yadav