यूपीए टू में रेल मंत्री का कार्यभार देख चुके मल्लिकार्जुन खड़गे अब लोकसभा में कांग्रेस के लीडर होंगे. सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित सभी कांग्रेसी उनकी लीडरशिप में लोकसभा में बैठेंगे.


स्पीकर तय करेंगे विपक्ष का नेतासोनिया गांधी या राहुल गांधी अब विपक्ष के नेता नहीं होंगे. कांग्रेस ने लोकसभा में पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना नेता चुन लिया है. पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे.सोच-समझ कर दी जिम्मेदारीसोनिया या राहुल की बजाए मल्लिकार्जुन खड़गे को नेता चुने जाने को लेकर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि खड़गे अनुभवी नेता हैं. वे रेल मंत्री भी रह चुके हैं. दलित भी हैं इसलिए उन्हें सोच-समझ कर यह जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस के पास सिर्फ 44 सांसद है ऐसे में उसके नेता को विपक्ष के नेता के तौर पर मान्यता देने का फैसला स्पीकर करेंगे. संसद का सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh