सोमवार को मारुति सुजुकी ने ऑल्‍टो के नए मॉडल को मार्केट में उतारा. Alto K10 नाम के इस मॉडल में मारुति ने बहुत कुछ अलग हटकर करने की कोशिश की है. मॉडल का एक ऑटोमैटिक वर्जन भी है. इस वर्जन की कीमत 3.80 लाख रुपये है. नॉन ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 3.06 लाख से लेकर 3.57 लाख रुपये के बीच है. साथ ही इसके सीएनजी मॉडल की कीमत 3.81 लाख रुपये है. सभी कीमतें एक्‍स शोरूम प्राइस दिल्‍ली हैं.

कैसा है माइलेज
कंपनी ने यह दावा किया है कि माइलेज के मामले में नया मॉडल पिछले ऑल्टो के मुकाबले 15 प्रतिशत बेहतर है. कंपनी का यह भी दावा है कि पेट्रोल वर्जन  का माइलेज 24.07 किमी प्रति लीटर है. सीएनजी मॉडल का माइलेज 32.36 Km/kg बताया गया है. जानकारी है कि कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है. 10 हजार रुपये का एडवांस पेमेंट करके कार को बुक कराया जा सकता है.
ऑल्टो K10 का इंजन है खास
खबर है कि मॉडल में 1 लीटर के 10 पेट्रोल इंजन दिए गए है. पांच स्पीड गियर वाली यह ऑल्टो कार अधिकतम 77.1 बीएचपी की पावर और 90 Nm की टॉर्क देती है. मारुति ने अपने सिलेरियो मॉडल में दिए गए फीचर ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद इस फीचर को ऑल्टो के 10 में इसे देने का फैसला किया है. कहा जा रहा है कि ऑल्टो मारुति का बेहद कामयाब मॉडल है. अभी तक इस मॉडल की कुल 23 लाख कारें बिक चुकी हैं.  
और क्या है खासियत
कार के एक्सटीरियर्स की बात करें तो फ्रंट प्रोफाइल को पूरी तरह से अपडेट किया गया है. इसमे पहले के मुकाबले स्लिम ग्रिल, फ्रंट ग्रिल और क्रोम ग्रिल पर क्रोम स्ट्रिप, स्वेप्ट बैक हेडलैंप्स, बॉडी कलर हैंडल्स को इस्तेमाल किया गया है. इंटीरियर में दो रंगों का इस्तेमाल किया गया है. स्टियरिंग व्हील नया है और म्यूजिक सिस्टम ग्लॉसी ब्लैक कलर का है. मॉडल में नए डैश बोर्ड के अलावा की-लेस एंट्री सिस्टम, अंदर से एडजस्ट होने वाला आउटर रियर व्यू मिरर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, की ऑफ रिमाइंडर और हेडलैंप वॉर्निंग बजर जैसे फीचर दिए गए हैं. आराम को देखते हुए लेगरूम को बढ़ाया गया है. साथ ही पुराने मॉडल के मुकाबले 15 मिमी ऊंची है. इस वजह से ज्यादा हेडरूम मिलता है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma