देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुती कुछ गड़बड़ी के चलते अपनी स्विफट डिजायर मॉडल की एक लाख कारें वापस ले सकती है.


पेट्रोल टैंक में गड़बड़ीदेश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी स्विफट डिजायर मॉडल की एक लाख कारें वापस ले सकती है. कंपनी की इस कॉम्पेक्ट सेडान के पेट्रोल टैंक से जुड़े पार्ट्स में गड़बड़ी के चलते रिकॉल का यह फैसला लिया जा सकता है. कंपनी की यह कार देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसकी कीमत 4.85 लाख से 7.32 लाख रुपये के बीच है. इससे पहले फरवरी, 2010 में भी कंपनी ने अपनी ए-स्टार मॉडल की एक लाख कारें वापस ली थीं. इन कारों के फ्यूल पंप उपकरणों में खामी पाई गई थी.डीलरों की कारों में बदलाव नहीं


कंपनी के अधिकारियों ने फिलहाल इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने खराब फ्यूल नेक फिल्टर बदलने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है. अभी डीलरों के पास बिक्री के लिए मौजूद कारों में यह बदलाव किया जा रहा है. स्टॉक में मौजूद इन कारों को वापस ली जाने वाली कारों की संख्या में नहीं जोड़ा जाएगा. कितनी बिक्री हुई

अभी यह साफ नहीं है कि ईंधन टैंक से जुड़ी गड़बड़ी वाली यह कारें किस समय अवधि में बनी थीं. बीते साल 2013-14 में मारुति ने 1,97,685 डिजायर बेची थीं. मार्च में कंपनी ने घरेलू बाजार में 17,237 डिजायर बेचीं.  पिछले साल मारुति सुजुकी ने अर्टिगा, स्विफ्ट, डिजायर और ए-स्टार मॉडल की 1,492 कारें वापस ली थीं. अक्टूबर 2013 में बनी इन कारों के स्टियरिंग में गड़बड़ी थी.

Posted By: Subhesh Sharma