ऑटोमोबाइल मार्केट की प्रोमिनेंट कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अब अपनी पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कार्प को जैपनीज करेंसी येन की बजाय रुपये में रॉयल्टी का का पेमेंट करेगी. यह जानकारी खुद मारुति सुजुकी इंडिया के प्रेसीडेंट आर.सी भार्गव ने दी.

एनुअल मीटिंग में हुआ फैसला
यह अहम फैसला मारुति सुजुकी की एनुअल मीटिंग में लिया गया. कंपनी के प्रेसीडेंट आर.सी भार्गव ने स्टेकहोल्डर्स को बताया कि कंपनी अब सुजुकी मोटर कार्प को रॉयल्टी का भुगतान जापान की करेंसी येन में न करके इंडिया की करेंसी में येन में करेगी. इससे कंपनी को फॉरेन करेंसी में हो रहे अप-डाउन से बच सकेगी. भार्गव ने कहा कि अब हम अपनी पेरेंट कंपनी को रॉयल्टी रुपये में पे करेंगे. इससे फॉरेन करेंसी एक्सचेंज में होने वाले उतार-चढ़ाव से बचा जा सकेगा.
इंडिया में होगा ज्यादा रिसर्च और डेवलपमेंट
भार्गव ने कहा कि इंडिया में ज्यादा से ज्यादा रिसर्च और डेवलपमेंट का काम किया जाएगा. रॉयल्टी का कैलकुलेशन यहां हुए काम के बेसिस पर होगा। रिसर्च और डेवलपमेंट पर हमारे खर्च के बदले हमें कम रॉयल्टी का पेमेंट करना होगा। जून 2014 की पहले क्वार्टर में मारुति सुजुकी इंडिया ने 689 करोड़ रुपए की रॉयल्टी का पेमेंट किया जो टोटल सेल का 6.2 फीसदी है.

 

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra