बेशक ये तय है कि प्रियंका चोपड़ा स्टारर मैरी कॉम 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने नहीं जा रही है लेकिन उसे अच्छी ओपनिंग के साथ पाजिटिव रिस्पांस मिला है.

अब प्रियंका चोपड़ा दिल नहीं टूटेगा क्योकि फिल्म 'मैरी कॉम' को पहले तीन दिन में अच्छा रिस्पांस मिल गया है. इस वीकएंड तक फिल्म ने करीब 27.50 करोड़ कमा लिया है. फिल्म के ना चलने की सूरत में प्रियंका ने कहा था कि ये हार्ट ब्रेकिंग होगा. फर्स्ट डे इस मूवी ने लगभग 8 करोड़ का बिजनेस किया. इसके बाद सेकेंड और थर्ड डे बिजनेस कलेक्शन में तेजी दिखाई दी और सेटरडे को मैरीकॉम ने लगभग 9.75 करोड़ और संडे को 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया.

दिल्ली और मुंबई और अर्बन एरियाज में फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पांस को देख कर लगता है कि फर्स्ट वीक में 'मैरीकॉम' 50 करोड़ का नंबर टच कर सकती है. लेकिन लास्ट थ्री डेज का कलेक्शन को देखकर यह तो क्लियर है कि यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं ले पाएगी. वैसे भी नॉर्थ ईस्ट में भी फिल्म को वो प्यार नहीं मिला है. वैसे फिल्म के रिलीज से पहले के माहौल को देख कर ये लग भी नहीं रहा था कि फिल्म को वहां आसानी से एक्सेप्ट किया जाएगा. बहरहाल 'मैरी कॉम' को मिले अप्रीशिएशन के बाद फिल्ममेकर्स और एक्टर्स खुश और रिलैक्स फील कर सकते हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth